श्रीलंका ने ऑस्‍ट्रेलिया को दो विकेट से हराकर तीन टी20 मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त ले ली है। एसेला गुणारत्‍ने(80 नाबाद) की पारी के बूते श्रीलंका ने आखिरी गेंद पर विजयी रन बनाया। गुणारत्‍ने ने हार के कगार से टीम को निकालकर जीत दिला दी। श्रीलंका को आखिरी चार ओवर में जीत के लिए 52 रन चाहिए थे और उसके पास केवल 3 विकेट थे। गुणारत्‍ने ने 19वें ओवर में मोइसेस हेनरिकेज की गेंदों पर तीन छक्‍के और एक चौका लगाकर 22 रन बटोरे। इसके बाद आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन चाहिए थे। गुणारत्‍ने ने लसित मलिंगा के साथ मिलकर यह रन बटोर लिए। श्रीलंका की ऑस्‍ट्रेलिया में यह लगातार तीसरी टी20 सीरीज जीत है। श्रीलंका ने एक समय केवल 40 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। ऑस्‍ट्रेलियन तेज गेंदबाजों ने श्रीलंका के बल्‍लेबाजों को पेस और बाउंस के आगे टिकने नहीं दिया। लेकिन आखिरी के ओवर्स में वे मात खा गए।

इससे पहले टॉस हारकर पहले खेलने उतरी ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 174 रन का लक्ष्‍य रखा है। कंगारू टीम ने मोइसेस हेनरिकेज(56 नाबाद) की अर्धशतकीय पारी के बूते 173 रन बनाए। हेनरिकेज के अलावा माइकल क्लिंगर ने 43 रन की पारी खेली। बाकी बल्‍लेबाज रन बनाने को जूझते नजर आए। श्रीलंका की ओर से नुवान कुलासेकरा सबसे कामयाब गेंदबाज रहे और उन्‍होंने 31 रन देकर चार विकेट झटके। मेजबान टीम के निचले क्रम के छह बल्‍लेबाजों में से कोई भी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। इसके चलते एक समय बड़े स्‍कोर की ओर बढ़ रही ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 173 रन पर सिमट गई।

ऑस्‍ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और कप्‍तान आरोन फिंच 12 रन बनाकर विक्रम संजय के शिकार बने। बेन डंक और माइकल क्लिंगर ने दूसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े। बेन डंक अच्‍छे रंग में दिख रहे थे और उन्‍होंने 14 गेंद में 34 रन बनाए। वे गुणारत्‍ने की गेंद पर बोल्‍ड हुए। इसके बाद क्लिंगर ने हेनरिकेज के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। लेकिन क्लिंगर के विक्रम संजय का शिकार बनते ही मेजबान टीम लड़खड़ा गई। केवल हेनरिकेज ही एक छोर से रन बना सके। इस मैच के लिए श्रीलंकाई टीम में एक बदलाव किया गया है। लक्षण संदकन की जगह कुसल मेंडिस को लिया गया है। वहीं ऑस्‍ट्रेलिया टीम में दो बदलाव हुए हैं। एडम जंपा और बिली स्‍टेनलेक की जगह जाए रिचर्डसन और बेन डंक को शामिल किया गया है। रिचर्डसन ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में डेब्‍यू किया है। इस सीरीज में वे तीसरे ऑस्‍ट्रेलियाई हैं जिन्‍होंने डेब्‍यू किया है। श्रीलंका सीरीज में 1-0 से आगे है। मेलबर्न में खेला गया पहला टी20 मुकाबला श्रीलंका ने जीता था।