अफगानिस्‍तान और जिम्‍बाब्‍वे के बीच पांच वनडे की सीरीज का चौथा मैच हरारे में खेला जा रहा है। जिम्‍बाब्‍वे ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते अफगानिस्‍तान की पारी 111 रन पर समेट दी। बारिश से प्रभावित मैच में अफगान बल्‍लेबाज क्रीज पर टिक ही नहीं पाए। क्रिस म्‍पोफू(25/3) के नेतृत्‍व में जिम्‍बाब्‍वे के गेंदबाजों ने सटीक लाइन लैंथ पर बॉलिंग की और अफगान टीम को बांध कर रख दिया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए अफगान टीम की जिम्‍बाब्‍वे की गेंदबाजी के आगे घुटने टेक बैठी। 12 रन के स्‍कोर पर मेहमान टीम के तीन विकेट गिर गए। सलामी बल्‍लेबाज मोहम्‍मद शहजाद और एहसानुल्‍लाह क्रमश: 9 और 0 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर आए रहमत शाह भी एक रन बनाकर तेंदाई चटारा के शिकार बन गए।

कप्‍तान असगर स्‍टानिकजई और हशमतुल्‍लाह शाहीदी ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों टीम के स्‍कोर को 50 रन के करीब ले गए। लेकिन 19 के निजी स्‍कोर पर स्‍टानिकजाई क्रिस म्‍पोफू के शिकार बन गए। 12 रन बनाकर शाहीदी भी म्‍पोफू की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। इसके बाद बाकी के बचे अफगान बल्‍लेबाज पर क्रीज पर नहीं टिक पाए और नियमित अंतराल पर आउट होते चले गए। केवल पांच अफगान बल्‍लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। कोई भी बल्‍लेबाज 20 रन नहीं बना पाया।पारी के 35वें ओवर में बारिश के चलते मैच रोकना पड़ा।

जिम्‍बाब्‍वे की ओर से तेंडाई चटारा, और ग्रीम क्रेमर ने दो-दो विकेट लिए। वहीं सोलामन मीर और रिचर्ड गरावा को एक-एक कामयाबी मिली। सीरीज में अफगानिस्‍तान 2-1 से आगे चल रहा है। पहले दोनों वनडे उसने जीते थे लेकिन तीसरा वनडे जीत मेजबान जिम्‍बाब्‍वे ने वापसी की है। तीसरा वनडे भी एक समय अफगान टीम के कब्‍जे में था लेकिन निचले क्रम के बल्‍लेबाजों की हड़बड़ाहट के चलते मैच हाथ से निकल गया। इसके चलते मेजबान टीम ने मैच अपने नाम कर लिया।