Lasith Malinga retirement: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में खेला गया वनडे मैच दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी वनडे मैच था। इस मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 91 रनों से  मात दे मलिंगा को विजयी विदाई दी है। 15 साल तक श्रीलंका के लिए क्रिकेट खेलने के बाद मलिंगा ने इस खेल को अलविदा कह दिया है। यार्करमैन के नाम से मशहूर मलिंगा के नाम क्रिकेट के ढेरों रिकॉर्ड दर्ज़ हैं। उनकी यार्कर गेंद इतनी सटीक है कि डेथ ओवर्स में बल्लेबाज उन्हें खुल कर नहीं खेल पाते हैं। इस मैच में उन्होंने तीन विकेट लेकर वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में भारत के अनिल कुंबले को पीछे किया है। कुंबले के वनडे में 337 विकेट हैं जबकि मलिंगा ने अपने वनडे करियर का अंत 338 विकेटों के साथ किया है।

मलिंगा की उपलब्धियां –
मलिंगा दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (534) और चमिंडा वास (400) के बाद वे तीसरे सबसे सफल श्रीलंकाई गेंदबाज हैं। इतना ही नहीं वे वर्ल्ड कप के इतिहास में तीसरे सबसे सफल गेंदबाज भी हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप की 28 पारियों में 22.87 के औसत से 56 विकेट लिए हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप के एक मैच में चार गेंदों पर चार विकेट भी चटकाए हैं। 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लीग मैच के दौरान मलिंगा ने अफ्रीका के चार गेंद में चार विकेट आउट कर अपने करीर की पहली हैट्रिक ली। साल 2012 में श्रीलंका ने अपना पहला टी20 वर्ल्डकप जीता। उस वर्ल्डकप विजेता टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा थे। मलिंगा के करियर में उतार चढ़ाव भी रहे। साल 2018 उनके लिए बेहद खराब रहा श्रीलंका की टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने आईपीएल में भी कोई खरीदार नहीं मिला और उन्हें मजबूरन मुंबई इंडियंस का मैंटर बनाना पड़ा। तब ऐसा माना जा रहा था कि अब मलिंगा का करियर खत्म हो गया है। लेकिन 2019 में उन्होंने मैदान में फिर वापसी की और अपनी धारदार गेंदबाजी से मुंबई इंडियंस को चौथा खिताब जिताया।

मलिंगा का करियर –
मलिंगा अपने वनडे करियर में 226 मैचों में 28.87 के औसत से 338 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.35 की रही। उन्होंने वनडे में तीन बार हैट्रिक ली है। जिसमें दो हैट्रिक उन्होंने विश्व कप में खेलते हुए ली हैं। मलिंगा का टेस्ट करियर ज्यादा दिन नहीं चला और उन्होंने 2010 में इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। मलिंगा ने मात्र 30 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 33.15 के औसत से 101 विकेट लिए हैं। वहीं 73 टी20 मैच में 19.70 के औसत से 97 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.29 की रही।