स्पेन के फुटबॉल लीग ‘ला लिगा’ में इस महीने की पहली तारीख को दुनिया का सबसे बड़ा क्लब मैच खेला गया। रियाल मैड्रिड और बार्सिलोना के बीच होने वाले इस मुकाबले को एल-क्लासिको कहा जाता है। भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी भी इस मैच के दिवाने हैं। उन्हीं में से एक उपकप्तान रोहित शर्मा भी हैं। रोहित इस मैच को देखने के लिए मैड्रिड गए थे। वे भारत में ला लिगा के ब्रांड एंबेसडर होने के साथ-साथ रियाल मैड्रिड के फैन भी हैं।रोहित मैच के बाद रियाल मैड्रिड के होमग्राउंड सैंटियागो बर्नबेऊ घूमने गए।
रोहित ने बर्नबेऊ में ट्रॉफी रूम, प्लेयर चेंज रूम और स्टेडियम भी देखा। इस दौरान उन्हें रियाल मैड्रिड की टी-शर्ट गिफ्ट की गई। टी-शर्ट पर उनका नाम RO और उनका जर्सी नंबर 45 लिखा हुआ है। रियाल मैड्रिड ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बर्नबेऊ में रोहित शर्मा का होना बहुत अच्छा था।” भारतीय टीम के उपकप्तान ने रिप्लाई देते हुए कहा, ‘#HalaMadrid पिछली रात क्या शानदार जीत थी। इस अनुभव के लिए शुक्रिया। शानदार स्वागत के लिए आपका धन्यवाद।’’

रोहित मैड्रिड में प्लासियो रियाल (रॉयल पैलेस), चोकोलातेरिया सैन जिनेस (यहां 1897 से हॉट चॉकलेट और कुरोस परोसी जाती है) और प्लाजा मेयर देखने भी गए। इसके बाद उन्होंने बार्सिलोना और रियाल मैड्रिड के बीच हुए एल-क्लासिको मैच का भी देखा। इस दौरान स्टेडियम में 81 हजार से ज्यादा दर्शक मौजूद थे। रोहित पहले भी कह चुके हैं कि वे रियाल मैड्रिड के बड़े फैन हैं। उनके मुताबिक, जिनेडिन जिडान की कोचिंग में टीम ने जीत दर्ज कर उन्हें और भी ज्यादा खुश कर दिया।
मैच में ब्राजील के 19 वर्षीय स्ट्राइकर विनिसियस जूनियर ने मैच का पहला गोल 71वें मिनट में किया था। इसके बाद मारियानो ने इंजरी टाइम में टीम के लिए दूसरा गोल किया था। रियाल की टीम मैच 2-0 से जीती थी। रोहित एल-क्लासिको पार्टी में भी शामिल हुए थे। वहां उन्होंने कई फुटबॉलर्स से मुलाकात की। रोहित ने कहा कि महान खिलाड़ियों से मिलना सुखद था। भारतीय उपकप्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज में नहीं खेले थे। वे टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे।