KXIP vs CSK, IPL 2019: आईपीएल में रविवार को खेले गए अहम मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पंजाब ने चेन्नई को इस मैच में दो ओवर शेष रहते ही छह विकेट से हरा दिया। इस हार के बावजूद चेन्नई की टीम टॉप टू में अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब रही। 171 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब को क्रिस गेल और केएल राहुल ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी की। क्रिस गेल को हरभजन सिंह ने 28 के स्कोर पर ध्रुव शौरी के हाथों कैच आउट कराया। आउट होने से पहले क्रिस गेल और दीपक चहर के बीच मैदान पर मजेदार वाक्या देखने को मिला। दरअसल, पंजाब के ये दोनों ही बल्लेबाज 8 ओवर में 90 रन बना चुके थे और तेजी से लक्ष्य की ओर बढ़ रहे थे। इसी दौरान पारी का नौंवा ओवर दीपक चहर लेकर आए। चहर की पहली गेंद को केएल राहुल ने सामने स्टंप में मार बैठे।
हालांकि, इस दौरान गेल सुरक्षित थे, लेकिन गेंद को पकड़ने की कोशिश में गेल क्रीज से बाहर आ गए। इसी दौरान गेल के पैर के पास पड़े गेंद को उठाने के लिए दीपक नीचे झुके और गेल को पैर को अपनी ओर खींच क्रीज से बाहर करने का प्रयास किया। दोनों खिलाड़ियों ने मस्ती के लिए मैदान पर इस तरह की हरकतें की। इसके बाद गेल के चेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल भी नजर आई। पंजाब इस मैच को 18वें ओवर में अपने नाम किया।
Gayle: Caught Leg Before Wicket https://t.co/nsAViKbseq
— amit kumar (@amitkum66253697) May 6, 2019
इससे पहले फाफ डु प्लेसिस भले ही चार रन से शतक से चूक गये हों लेकिन सुरेश रैना (53 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए उनकी 120 रन की साझेदारी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अंतिम मैच में पांच विकेट गंवाकर 170 रन बनाये। किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों ने डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया जिससे चेन्नई अंत में ज्यादा रन नहीं बटोर सकी। पंजाब के लिये सैम कर्रन ने 35 रन देकर तीन विकेट जबकि मोहम्मद शमी (तीन ओवर में 17 रन देकर दो विकेट) ने अपने तीसरे ओवर में दो विकेट हासिल किये।