इंडियन प्रीमियर लीग का दसवां संस्करण किंग्स इलेवन पंजाब के लिए कुछ खासा अच्छा गुजरता हुआ नजर नहीं आ रहा। टीम को अबतक खेले गए 9 मैचों में 5 हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन फिर भी ये टीम ऑफ फील्ड पर मजे करने का कोई मौका नहीं छोड़ती। हाल ही में वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर डेरेन सेमी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें ओवरसीज खिलाड़ी किंग्स इलेवन पंजाब की सह मालिक प्रीति जिंटा के साथ प्रैंक करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में प्रीति जिंटा से खिलाड़ी मार्कस स्टोनियस कहते हैं कि उनके पास इंसान का जबड़ा नहीं है। इसलिए वो एक कुत्ते के जबड़े से अपना काम चला रहे हैं। फिर इयान मोर्गन व मैट हैनरी ने भी इस बात को सच बताया। यहां दोनों ने इस बात की पुष्टि भी कर दी मार्कस स्टोनियस का जबड़ा कुत्ते का है। जिसके बाद प्रीति काफी आश्चर्यचकित हो गईं। मजाक को सच साबित करने के लिए सभी प्रीति को इस बात के लिए मना लेते हैं कि वो अपने हाथ से इस जबड़े को महसूस करें। जिसके बाद प्रीति उनके जबड़े को छूने के लिए झुकती हैं और मार्कस उन्हें डराने के लिए कुत्ते की तरह हंसने लगते हैं, इससे प्रीति डर जाती हैं और तुरंत एक झटके से खुद को पीछे कर लेती हैं। और खुद भी हंसने लग जाती हैं जिससे उन्हें जल्द ही एहसास हो जाता है कि ये महज एक मजाक था।

बता दें कि किंग्स एलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पिछला मैच जीतकर जबरदस्त वापसी की है। इस मैच में पंजाब में दिल्ली की पूरी टीम को महज 67 रनों पर ढेर कर दिया। इस मैच को पंजाब 10 विकेट से जीता था। अब 5 मई को पंजाब का अगला मुकाबला बैंगलुरू की टीम से होगा।