ट्राई सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को हराने में श्रीलंकाई बल्लेबाज कुशल परेरा की अहम भूमिका रही। परेरा ने 37 गेंदों में 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम के लिए जीत की नींव रखने का काम किया। परेरा की पारी की बदौलत श्रीलंकाई टीम भारत को 9 गेंद रहते ही पांच विकेट से हराने में कामयाब रही। कुशल परेरा को उनकी आतिशी पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। मैच के बाद परेरा ने कहा, ”टी20 में पहले 6 ओवर यानी पावरप्ले दोनों ही टीमों के लिए अहम होते हैं। इस दौरान जो टीम ज्यादा से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहती है, मैच पर उसकी पकड़ मजबूत हो जाती है। भारतीय टीम शुरुआती झटकों की वजह से पावरप्ले का इस्तेमाल सही तरीके से नहीं कर पाई। उन्होंने पावरप्ले के दौरान केवल 40 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते समय हम पहले 6 ओवर में ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते थे और ऐसा करने में हम कामयाब रहे।” बता दें कि परेरा इन दिनों कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। श्रीलंका में खेले जा रही घरेलू सीरीज में भी उनके बल्ले से खूब रन निकले हैं।
पिछले कुछ समय से चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे परेरा ने शानदार वापसी की और भारत के खिलाफ अपने प्रदर्शन से उन्होंने दिखा दिया कि वो टीम के लिए क्यों इतने अहम खिलाड़ी हैं। परेरा ने कहा, ”पिछले कुछ समय से चोट की वजह से टीम से बाहर था, लेकिन मेरी कोशिश जल्द से जल्द टीम में वापसी करने की थी। हालांकि, इस दौरान घरेलू टूर्नामेंट में रन बनाने से काफी आत्मविश्वास मिला”।
परेरा ने कहा, ”इस तरह की पारी हर बल्लेबाज अपनी टीम के लिए खेलना चाहता है। मैं ऐसा करने में सफल रहा, इस फॉर्म को टूर्नामेंट के बाकी मैचों में भी बरकरार रखने की कोशिश होगी।” बता दें कि श्रीलंका को अपना अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 10 मार्च को खेलना है। वहीं, भारतीय टीम 8 मार्च को बांग्लादेश से भिड़ेगी।