दिल्ली क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ियों पर महिला कर्मचारी के साथ बुरा बर्ताव करने का आरोप लगा है। कोलकाता के एक होटल में कुलदीप यादव और लक्ष्य थरेजा नामक दिल्ली अंडर 23 के खिलाड़ियों पर यह आरोप साबित होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। बल्लेबाज थरेजा ने दिल्ली की तरफ से एक लिस्ट ए मैच खेला है जिसमें उन्होंने अर्धशतक लगाया था जबकि तेज गेंदबाज कुलदीप का पंजाब के खिलाफ होने वाले अगले रणजी मैच में इशांत शर्मा की जगह लेना तय था। रिपोर्ट के अनुसार, मामले की पुलिस में शिकायत नहीं की गई है लेकिन डीडीसीए ने अपने निदेशक संजय भारद्वाज को कोलकाता भेज दिया है। डीडीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘संजय भारद्वाज कोलकाता में हैं। दोनों खिलाड़ी बंगाल के खिलाफ शनिवार से शुरू हुए मैच में नहीं खेल रहे हैं।’

उन्होंने आगे बताया, ‘उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन के कारण वापस घर भेज दिया गया है। हमने सुना है कि उन्होंने कथित तौर पर महिलाकर्मी का दरवाजा खटखटाया था और सीसीटीवी फुटेज से उनकी पहचान हुई।’ उन्होंने कहा, ‘सौभाग्य से इस मामले की पुलिस शिकायत नहीं की क्योंकि दिल्ली टीम ने होटल अधिकारियों से बिना शर्त माफी मांग ली थी।’

ईशांत पंजाब के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे और ऐसे में कुलदीप का अंतिम एकादश में जगह बनाना तय माना जा रहा था, लेकिन अब देखना होगा कि डीडीसीए इन दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करता है या नहीं। दिल्ली ने बंगाल के खिलाफ 36 ओवर में चार विकेट पर 110 रन बनाए। मनजोत कालरा 59 रन पर खेल रहे हैं।

बता दें कि इस वक्त रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट खेला जा रहा है, पंजाब के खिलाफ दिल्ली को अपना अगला मैच खेलना है। इस मैच में तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की जगह कुलदीप यादव को खेलने का मौका मिलना तय माना जा रहा था, लेकिन इस घटना के बाद अब उनके खेलने पर संशय बन गया है। (भाषा इनपुट के साथ)