टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 80 रनों से हराकर सीरीज का आगाज जीत के साथ किया। जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से की बढ़त बना ली है। वेस्टपैक स्टेडियम में 220 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 139 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। भारत के लिए सबसे अधिक रन महेंद्र सिंह धोनी ने बनाए। 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर धोनी 39 रन बनाकर कैच आउट हो गए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया था। टिम सेफर्ट और कॉलिन मुनरो की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के आगे भारतीय गेंदबाज बेअसर दिखाई पड़ रहे थे। भारत को पहली सफलता क्रुणाल पंड्या दिलाने में सफल रहे। पंड्या ने मुनरो को 34 के स्कोर पर विजय शंकर के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद क्रुणाल के पास एक और विकेट लेने का मौका था, लेकिन वह ऐसा करने से चूक गए।
न्यूजीलैंड की पारी के 9वें ओवर में केन विलियमसन बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान क्रुणाल की पहली ही गेंद पर वह हवा में शॉट खेल बैठे, आसान सा कैच अपनी ओर आता देख क्रुणाल ने डाइव लगाई, लेकिन वह नॉन स्ट्राइक पर खड़े टिम सेफर्ट से टकरा गए। टिम सेफर्ट अगर रास्ते में नहीं आते तो क्रुणाल के नाम एक और विकेट दर्ज हो जाता। टिम सेफर्ट के बीच में आने से खफा क्रुणाल ने फील्डिंग में बाधा पहुंचाने की अपील भी की, लेकिन अंपायर ने इसे नकार कर दिया।
— Dhoni Fan (@WastingBalls) February 6, 2019
बता दें कि पहला टी-20 मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम के पास शुक्रवार को सीरीज बराबरी करने का मौका होगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस सीरीज का अगला मुकाबला शुक्रवार को ऑकलैंड में खेला जाएगा। भारत इस हार को भुला आगे बढ़ना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे सीरीज के दौरान भी भारत को पहले मैच के दौरान हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम अगले दोनों मुकाबले को जीत सीरीज अपने नाम करने में कामयाब रही थी।


