KKR vs SRH IPL Match: रविवार को बीते साल की उपविजेता टीम सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इस मैच में सभी निगाहें वापसी कर रहे डेविड वॉर्नर पर होंगी। कोलकाता दो बार की चैंपियन है लेकिन 2018 में उसे एलिमिनेटर में हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स ने अपना एकमात्र आईपीएल खिताब 2016 में जीता था और 2017 में वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ी रहे। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद पिछले आईपीएल में नहीं खेल पाया था और अब वह स्टीव स्मिथ के साथ आईपीएल में वापसी के लिए तैयार है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स– क्रिस लिन, सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकर फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा।

सनराइजर्स हैदराबाद– डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, शाकिब अल हसन, विजय शंकर, यूसुफ पठान, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल।