India vs Pakistan, Weather report: दुनिया भर के करोड़ों क्रिकेट फैंस की नजरें रविवार को मैनचेस्टर में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच पर है। साल 2018 में खेले गए एशिया कप के बाद एक बार फिर इन दोनों टीमों का सामना होना है। इंग्लैंड में इससे पहले साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान को जीत हासिल हुई थी। वर्ल्ड कप में बारिश की वजह से अब तक तीन मैच रद्द किए जा चुके हैं। मंगलवार को श्रीलंका का यह लगातार दूसरा मैच था जिसे बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द करना पड़ा। पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के पिछले मैच में भी बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। इस तरह बांग्लादेश और श्रीलंका का यह मैच मौजूदा विश्व कप का तीसरा मुकाबला है जिसका बारिश के कारण नतीजा नहीं निकल पाया और टीमों को अंक बांटने पड़े। ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के दौरान मौसम कैसा रहेगा, इस बात की चर्चा जोरों पर है। पाकिस्तान से पहले गुरुवार को भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड से होना है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में बारिश के आसार न के बराबर हैं। बीबीसी की रिपोर्ट में भी इस रविवार को होने वाले मैच के दौरान मौसम साफ रहने की बात कही है। दोनों देशों के करोड़ों फैंस भी इस दिन बारिश न होने की दुआएं करेंगे। हालांकि, न्यूजीलैंड और भारत के बीच होने वाले मुकाबले के दौरान बारिश मैच में खलल पैदा कर सकती है। बारिश की वजह से मैच कुछ समय के लिए रोका जा सकता है। बारिश की वजह से प्वॉइंट्स टेबल पर भी खासा प्रभाव पड़ेगा।

मौजूदा समय में तीन मैच जीतकर न्यूजीलैंड पहले स्थान पर है। दूसरे स्थान पर इंग्लैंड चल रही है, जबकि तीसरे स्थान पर भारतीय टीम है, चौथे स्थान पर चल रहे ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका सभी के चार-चार अंक हैं जिसके बाद अंक तालिका में इनकी स्थिति नेट रन रेट से तय हुई है। भारत हालांकि इन सभी टीमों में सबसे बेहतर स्थिति में है क्योंकि उसे दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया तीन-तीन मैच खेल चुके हैं जबकि श्रीलंका चार मैच खेल चुका है।