England vs Afghanistan, Manchester Weather Forecast Report Today: इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मंगलवार को वर्ल्ड कप का 24वां मुकाबला खेला जाना है। यह मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होगा। इससे पहले रविवार को भारत और पाकिस्तान का मैच भी यही खेला गया था। इस मैच के दौरान भी बारिश खलल डाल सकती है। हालांकि, मैच होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। बारिश लगातार नहीं होगी, लेकिन बीच-बीच में वह फैंस का मजा खराब कर सकती है।

यहां दिन में अधिकतम तापमान 18 डिग्री तक होने की उम्मीद है। अफगानिस्तान की टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। लिहाजा एक और हार टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने का सफर यहीं समाप्त कर सकता है। वहीं इंग्लैंड की कोशिश जीत हासिल कर खुद को टॉप पर ले जाने की होगी।

Live Blog

Highlights

    12:44 (IST)18 Jun 2019
    रद्द हो चुका है भारत का मैच

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। जिसके बाद दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिए गए थे। 

    12:27 (IST)18 Jun 2019
    इंग्लैंड को हराकर उलटफेर करना चाहेगी अफगानिस्तान

    अगर बारिश की वजह से मैच छोटा होता है तो इसका फायदा अफगानिस्तान को मिल सकता है। अफगानिस्तान की टीम छोटे फॉर्मेट में इंग्लैंड को हराकर उलटफेर कर सकती है।

    12:08 (IST)18 Jun 2019
    बारिश का अनुमान दोपहर में

    बारिश का अनुमान दोपहर के समय लगाया जा रहा है। ऐसे में मैच अपने दिए गए समय पर शुरू हो सकता है और दूसरी पारी के दौरान बारिश खलल डाल सकती है।

    11:44 (IST)18 Jun 2019
    4 मैच बारिश में धुला

    बारिश की वजह से पहले ही क्रिकेट के दिग्गज आईसीसी से खफा है। 4 मैच बारिश में धुलने के बाद अगर हालात नहीं बदले तो आईसीसी को अधिक आलोचनाओं का सामना करना पड़ सकता है।  

    11:21 (IST)18 Jun 2019
    पूरे मैच की उम्मीद

    इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले इस मुकाबले में अगर बारिश आती भी है तो वह मैच को ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाएगी। ऐसे में पूरे पचास ओवर का खेल हो सकता है। 

    11:04 (IST)18 Jun 2019
    पहले गेंदबाजी करना बेहतर

    अगर बारिश होती है तो पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है। हालांकि, भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान ऐसा नहीं हुआ।

    10:45 (IST)18 Jun 2019
    चोट से परेशान इंग्लैंड

    इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को कमर में दर्द के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के दौरान मैदान छोड़कर जाना पड़ा। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को भी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण इसी मैच में मैदान से जाना पड़ा था।

    10:24 (IST)18 Jun 2019
    पिछली हार पर बोले अफगानी कप्तान

    पिछली हार पर बोले अफगानिस्तान के कप्तान ने कहा कि उनकी टीम के पास मुश्किल दौर से गुजर रहे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा मौका था लेकिन उनके खिलाड़ी इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे।

    10:01 (IST)18 Jun 2019
    पहली जीत की तलाश

    इंग्लैंड की टीम को अभी तक इस वर्ल्ड कप में सिर्फ एक हार का सामना करना पड़ा है। वहीं अफगानिस्तान को अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है।

    09:30 (IST)18 Jun 2019
    आसमान में बादल छाए रहेंगे

    इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहने के आसार हैं और हल्की बारिश की संभावना है। अगर यह मैच नहीं होता है तो इंग्लैंड को बड़ा नुकसान होगा।

    09:10 (IST)18 Jun 2019
    बारिश के चलते 8 टीमों को नुकसान

    बारिश के चलते 8 टीमों को नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ही ऐसी दो टीमें हैं जिन्हें इस विश्व कप में अबतक बारिश के कारण नुकसान नहीं उठाना पड़ा है।

    08:51 (IST)18 Jun 2019
    कई मैच बारिश ने कराए रद्द

    बारिश की वजह से विश्व कप क्रिकेट में कई मैच रद्द हो गए हैं। अब तक चार मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं, ऐसे में फैंस चाहेंगे कि अब उन्हें हर मैच देखने का मौका मिले।