भारत में क्रिकेट का त्योहारी सीजन यानी की आईपीएल 10 की शुरुआत 5 अप्रैल को हो रही है। क्रिकेट प्रशंसकों को अपने चहेते खिलाड़ियों के बीच मैदान पर प्रतिस्पर्धा का इंतजार है। साल 2008 में शुरू हुए आईपीएल ने अब तक सफलता पूर्वक नौ सीजन पूरे किए हैं और यह उसका दसवां सीजन है। पिछले 9 सालों से हर साल लगभग मार्च से लेकर मई के बीच ही आईपीएल का आयोजन होते आ रहा है। अब भारत में क्रिकेट फैंस को इन दो ढ़ाई महीनों का बेसब्री से इंतजार रहता है। लोग दिन में आॅफिस की थकान शाम को आईपीएल मैचों के साथ उतारते हैं। हर साल क्रिकेट खेलने वाले सभी महत्वपूर्ण देशों के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं। इस बार आईपीएल के आयोजकों ने दस साल पूरे होने पर कुछ खास तैयारियां की हैं और हर बार से कुछ अलग करने का प्रयास किया है।
अपने पहले सीजन से ही आईपीएल क्रिकेट और एंटरटेनमेंट का कॉकटेल साबित हुआ है। आईपीएल के मैचों में बॉलीवुड सितारों की स्टेडियम में मौजूदगी इसकी रौनक में चार चांद लगा देता है। मैच के दौरान खिलाड़ियों की पत्नियां और गर्लफ्रेंड्स भी स्टेडियम में मौजूद रहती हैं और कैमरे का फोकस उनकी ओर अक्सर होता है। हर साल हम आईपीएल में क्रिकेटर्स को अपने परिवार के साथ मौज मस्ती करते हुए और उनकी पत्नियों तथा गर्लफ्रेंड्स को उनका हौसलाफजाई करते हुए देखते हैं। इस बार भी यह दृश्य देखने को मिलेगा। इसलिए हमने सोचा क्यों ना आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएं, जिनकी पत्नियां या गर्लफ्रेंड्स इस बार भी स्टेडियम में उनको चीयर करने के लिए मौजूद रहेंगी…विराट कोहली के लिए अनुष्का शर्मा तो डेविड वॉर्नर के लिए उनकी पत्नी कैडिस वॉर्नर चीयर करती हुई नज़र आएंगी। जानिए ऐसे ही कुछ और खिलाड़ियों और उनकी पत्नियों या गर्लफ्रेंड्स के बारे में…