इस साल 5 अप्रैल से इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें सीजन की शुरूआत हो रही है। इसके लिए गत 20 फरवरी को बेंगलुरू में खिलाड़ियों की नीलामी की गई, जिसमें इंग्लैंड के आॅलराउंडर बेन स्टोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे। उन्हें राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा। बेन स्टोक्स की आधार कीमत 2 करोड़ रुपये थी। वहीं, इस साल नीलामी में दूसरे सबसे महंगे क्रिकेटर रहे बने स्टोक्स के ही हमवतन टाइमल मिल्स। मिल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 12 करोड़ रुपये में खरीदा। हम आपको आईपीएल के पहले सीजन से लेकर दसवें सीजन तक के दस सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं…
युवराज सिंह: आईपीएल की शुरूआत 2008 में हुई थी। युवराज सिंह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी है। युवराज सिंह को 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, 2015 के आईपीएल सीजन में युवराज सिंह अपनी बल्लेबाजी से अपनी कीमत के साथ न्याय नहीं कर के और 14 मैचों में मात्र 248 रन बना पाए। गेंदबाजी में उन्होंने 1 विकेट लिया। टी20 वर्ल्ड कप में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले युवराज ने आईपीएल के 108 मैचों में दो हज़ार से ज़्यादा रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी करते हुए 35 विकेट लिए हैं। आईपीएल 2014 में भी युवराज सिंह को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने 14 करोड़ में ख़रीदा था। इस सीज़न में युवराज ने 14 मैचों में 376 रन बनाए और 5 विकेट लिए।
बेन स्टोक्स: बेन स्टोक्स आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। आईपीएल सीज़न 10 में सबसे ज़्यादा रकम बेन स्टोक्स को मिली है। स्टोक्स को पुणे ने 14.50 करोड़ में ख़रीदा। ऑल-राउंडर स्टोक्स को अपने बेस प्राइस से 7 गुना ज़्यादा दाम पर पुणे ने ख़रीदा। T20 के इस माहिर खिलाड़ी ने अपने देश के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन खेल दिखाया है। पुणे को इस साल बेन स्टोक्स से काफी उम्मीद होगी और वो एक मैच फ़ीनिशर की भूमिका बखूबी निभा सकते हैं।
दिनेश कार्तिक: आईपीएल 2014 में युवराज के अलावा दिनेश कार्तिक की भी किस्मत खुली। कार्तिक को दिल्ली ने 12.5 करोड़ में ख़रीदा था। विकेटकीपर-बल्लेबाज़ कार्तिक ने उस सीज़न के 14 मैचों में 325 रन बनाए थे, जिसमें 3 अर्द्धशतकीय पारियां शामिल थीं। हालांकि, कार्तिक 2015 सीज़न में अपने नाम और दाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके।
IPL सहित स्पोर्ट्स की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें…
टाइमल मिल्स: आईपीएल नीलामी में बेन स्टोक्स के बाद एक और इंग्लिश खिलाड़ी को बड़ी राशी में खरीदा गया। इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज टाइमल मिल्स को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू (आरसीबी) ने 12 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशी में खरीदा। नीलामी में 24 साल के इस खिलाड़ी का बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा गया था। मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच काफी देर तक उन्हें अपने पाले में करने की कोशिश चलती रहा। एक पल के लिए लगा मुंबई ने उन्हें हासिल कर लिया है, लेकिन अंत में बाज़ी आरसीबी ने मारी। टाइमल मिल्स को आरसीबी के लिए मिचेल स्टॉर्क के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है।
गौतम गंभीर: कोलकाता नाइटराइडर्स को दफ़ा आईपीएल चैंपियन (2012 और 2014) बनाने का श्रेय गौतम गंभीर को जाता है। शाहरुख़ ख़ान की टीम ने गौतम गंभीर को 2011 सीज़न में 11.4 करोड़ में ख़रीदा था।इसके बाद से गंभीर लगातार टीम के साथ बने हुए हैं। गंभीर ने 2011 सीज़न में 15 मैचों में 378 रन बनाए थे। वैसे गंभीर के नाम आईपीएल के 132 मैचों में 3634 रन हैं और इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं। गंभीर ने अपनी कीमत के साथ पूरा न्याय करते हुए केकेआर को अपने नेतृत्व में दो आईपीएल खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
रविंद्र जडेजा: ऑल-राउंडर रविंद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2011 सीजन में 9.72 करोड़ में ख़रीदा था। जडेजा ने अपनी कीमत के साथ न्याय किया सीज़न दर सीज़न चेन्नई के लिए मैच विनर साबित हुए। जडेजा ने 2011 सीज़न में 14 मैचों में 283 रन बनाए और 8 विकेट लिए। रवींद्र जडेजा के नाम आईपीएल के 126 मैचों में 1574 रन हैं और 77 विकेट दर्ज हैं।
