क्रिकेट में दिलचस्पी रखने वालों के लिए जहीर खान एक जाना-पहचाना नाम हैं। इस खिलाड़ी ने वैसे तो अपने नाम बहुत से रिकॉर्ड दर्ज किए हैं मगर इन्होंने हाल ही में अपने नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। बीते शुक्रवार को दिल्ली डेयरडेविल्स और राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में जहीर ने अपने आईपीएल करियर का 100वां विकेट लिया। जहीर ने पुणे की पारी की पहली ही गेंद पर दिल्ली के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को क्लीन बोल्ड कर यह उपलब्धि अपने नाम की। यहां पर हम आपसे जहीर खान के क्रिकेट करियर और इनके जीवन से जुड़ी कई दिलचस्प जानकारियां साझा कर रहे हैं।

भूखे पेट करनी पड़ती मैच प्रैक्टिस : महाराष्ट्र के एक छोटे से शहर श्रीरामपुर में जहीर खान का जन्म हुआ था। जहीर को अपने शुरुआती सालों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जहीर के क्रिकेट करियर के शुरुआती सात-आठ महीने बहुत संघर्ष भरे रहे। इनके पास सोने के लिए तकिया तक नहीं होता था, केवल एक चादर होती थी। इनको कई बार मैच प्रैक्टिस बिना नाश्ता किए हुए करनी पड़ी।

(Photo Courtesy: BCCI)

छोड़ दी थी मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई : जहीर क्रिकेट की ओर मुड़ने से पहले मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। इस गेंदबाज ने 17 साल की उम्र में मुंबई के एक नेशनल क्लब में खेलना शुरू किया। इस दौरान उनकी मुलाकात कोच नाइक से हुई। इन्होंने भारतीय टेस्ट टीम में पर्दापण साल 2000 में किया था। जहीर कुछ ही समय में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से चर्चित हो गए। श्रीनाथ के साथ जहीर की बेहतरीन जोड़ी बनकर उभरी। जहीर ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 92 टेस्ट मैच, 200 वनडे मैच और 18 टी-ट्वेंटी मैच खेले हैं। इन्होंने अपने टेस्ट करियर में 311, वनडे करियर में 282 और टी-ट्वेंटी में 17 विकेट लिए। इसके अलावा यह अपने बल्ले से भी कई बार कमाल दिखा चुके हैं। जहीर आईपीएल में विकेटों का शतक जमाने वाले 10वें और बाएं हाथ के दूसरे गेंदबाज हैं। इनसे पहले आशीष नेहरा यह मुकाम हासिल कर चुके हैं। वनडे क्रिकेट में यह भारत के चौथे सबसे कामयाब गेंदबाज हैं। इन्होंने 200 वनडे मैचों में 282 विकेट लिए हैं। इनसे आगे अनिल कुंबले 334 विकेट, जवागल श्रीनाथ (315) और अजीत आगरकर (288) विकेट लेकर हैं।

प्लेन में बैठने से लगता था डर : जहीर को प्लेन में बैठने से डर लगता था। साल 1996 में वह मुंबई टीम की ओर से खेलने के लिए प्लेन से मध्य प्रदेश रहे थे, तब इनके डर का सबको पता चला था। इन्होंने अपने डर के बारे में अपने कोच विद्याधर पराडकर से कहा था “सर आप मेरे साथ आओगे? मुझे प्लेन में डर लगता है।”

(Photo Courtesy: BCCI)

दिग्गज बल्लेबाजों को रखा खौफ में : जहीर खान ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है। साल 2003 में टीम इंडिया उपविजेता रही और 2011 में भारतीय टीम ने विश्व खिताब पर कब्जा किया। विश्व कप के इतिहास में जहीर ने कुल 44 विकेट लिए। विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में वह पांचवें पायदान पर रहे और भारतीयों में सबसे आगे हैं। जहीर ने साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ, श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा और सनथ जयसूर्या और ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज रहे मैथ्यू हेडन को टेस्ट करियर में 10 से ज्यादा बार आउट किया।

11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 75 रन बनाने का रिकॉर्ड : अगर हम टेस्ट क्रिकेट में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के विकेटों की बात करें तो जहीर तीसरे पायदान पर आते हैं। जहीर से आगे पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम (414) और श्रीलंका के चमिंडा वास (355) विकेट लेकर उनसे आगे हैं। जहीर ने दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ जहीर को सर्वाधिक बार आउट किया है। इन्होंने स्मिथ को कुल 14 बार आउट किया है। इनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 75 रन बनाने का रिकॉर्ड है। यह रिकॉर्ड उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2004 में खेले गए एक टेस्ट में बनाया था। जहीर के शानदार क्रिकेट करियर में इन्हें कई खिताबों से भी नवाजा गया। यह साल 2008 में विजडन क्रिकेटर्स चुने गए। इसके अलावा साल 2011 में इन्हें अर्जुन पुरस्कार से भी नवाजा गया।

सागरिका घाटगे को दे बैठे दिल : जहीर ने हाल ही में सागरिका से सगाई की है। ‘चक दे गर्ल’ के नाम से फेमस हुई सागरिका को पहचान फिल्म ‘चक दे इंडिया’ फिल्म के बाद मिली। बॉलीवुड के अलावा सागरिका छोटे पर्दे पर फेयर फैक्टर, खतरों के खिलाड़ी सीजन 6 में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा अब तक सागिरका ने 5 हिंदी, एक मराठी और एक पंजाबी फिल्म में काम कर चुकी हैं।