भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक श्रीलंका के खिलाफ अहम मुकाबले में नाबाद 39 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे। कार्तिक जब बल्लेबाजी करने आए थे तो भारतीय टीम अपने चार प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट खो चुकी थी। रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना और केएल राहुल जैसे दिग्गज पवेलियन लौट चुके थे। कार्तिक पर तेज रन बनाने के साथ-साथ विकेट बचाए रखने का दबाव भी था। कार्तिक के बाद विजय शंकर और वॉशिंगटन सुंदर जैसे युवा खिलाड़ी आने वाले थे, जिनके पास इंटरनेशनल मैचों का अनुभव बेहद कम है। ऐसे में, कार्तिक ने शुरुआत करते हुए पांडे के साथ पहली कुछ गेंदों को संभलकर खेला और बाद में अपनी पारी को गति देने का काम किया। कार्तिक ने 25 गेंदों में 156 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 39 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पांच चौके भी जड़े।
कार्तिक के इस पारी से क्रिकेट फैन्स बेहद खुश नजर आ रहा है और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। साल 2004 में भारत की तरफ से डेब्यू करने वाले कार्तिक पिछले 14 सालों से टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा, ”टेस्ट क्रिकेट में धोनी की जगह कार्तिक को क्यों नहीं मौका मिलता है, कार्तिक रिद्धिमान साहा और पार्थिव पटेल से बेहतर कीपर और बल्लेबाज हैं।”
वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के फैन्स भी कार्तिक की इस पारी की सराहना कर रहे हैं। बता दें, दिनेश कार्तिक इस साल केकेआर के लिए कप्तानी करते नजर आएंगे। आईपीएल से पहले उनके फॉर्म वापसी के संकेत टीम के लिए अच्छा है। कार्तिक को इस साल नीलामी के दौरान कई फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में लेने की कोशिश की, लेकिन केकेआर ने सबसे अधिक बोली लगाकर उन्हें अपना कप्तान चुन लिया।
बता दें कि इससे पहले कार्तिक कई टीमों की तरफ से इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुके हैं। मुंबई इंडियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लॉयंस की तरफ से खेलते हुए कार्तिक ने कई अहम पारियां खेली हैं।
Fine innings by #pandey ji and kkr new Captain DK…lead India to a great victory#starsports #INDvsSL
— Rishi Singh (@RishiSi36203348) March 13, 2018
Dinesh Karthik and Manish Pandey were cool and composed and India did it quite easily in the end. Raina’s catch was outstanding . Easy victory. #SLvIND
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) March 12, 2018
Dinesh Karthik Debut in 2004…..this is really long time back & seating on back bench later …. but now he should perform well as a Wicketkeeper Batsmen for his rest 5 years career maximum!!#SLvIND
— Mehul (@Maratha1947) March 12, 2018
What should Dinesh Karthik do to get into Indian test squad?
Better batsman than Saha; better keeper than Parthiv; better fielder than both; better batsman than Rohit Sharma too.#INDvSL— Ajay Srinivasan (@Ajaychairman) March 12, 2018
Finally @DineshKarthik got a chance to show his capability and class! Still can’t understand why he isn’t a regular in t20 n ODI #INDvsSL
— Aashish Jain (@aashishjain14) March 13, 2018
This is an outstanding partnership between two players, Pandey and Karthik, who have been around for a while but who are perhaps playing their best cricket in the last few months.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) March 12, 2018
Whether many like it or not, DK is cementing his place in the Indian squad and would be in for the England tour after IPL along with MS. Just like they have to put up with DK leading KKR, you got to accept it too.
— Prabhu