भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक श्रीलंका के खिलाफ अहम मुकाबले में नाबाद 39 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे। कार्तिक जब बल्लेबाजी करने आए थे तो भारतीय टीम अपने चार प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट खो चुकी थी। रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना और केएल राहुल जैसे दिग्गज पवेलियन लौट चुके थे। कार्तिक पर तेज रन बनाने के साथ-साथ विकेट बचाए रखने का दबाव भी था। कार्तिक के बाद विजय शंकर और वॉशिंगटन सुंदर जैसे युवा खिलाड़ी आने वाले थे, जिनके पास इंटरनेशनल मैचों का अनुभव बेहद कम है। ऐसे में, कार्तिक ने शुरुआत करते हुए पांडे के साथ पहली कुछ गेंदों को संभलकर खेला और बाद में अपनी पारी को गति देने का काम किया। कार्तिक ने 25 गेंदों में 156 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 39 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पांच चौके भी जड़े।

Emergency in Sri Lanka, Nidas trophy may be impacted, india vs sri lanka, india vs sri lanka 2018, india vs sri lanka 2018 schedule, india vs sri lanka t20, india vs sri lanka t20 schedule, india vs sri lanka squad, india vs sri lanka t20 squad, india vs sri lanka players list, ind vs sl, ind vs sl, ind vs sl t20, ind vs sl t20 squad, ind vs sl t20 news
मैच के दौरान श्रीलंकाई खिलाड़ियों से हाथ मिलाते दिनेश कार्तिक। (फाइल फोटो)

कार्तिक के इस पारी से क्रिकेट फैन्स बेहद खुश नजर आ रहा है और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। साल 2004 में भारत की तरफ से डेब्यू करने वाले कार्तिक पिछले 14 सालों से टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा, ”टेस्ट क्रिकेट में धोनी की जगह कार्तिक को क्यों नहीं मौका मिलता है, कार्तिक रिद्धिमान साहा और पार्थिव पटेल से बेहतर कीपर और बल्लेबाज हैं।”

वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के फैन्स भी कार्तिक की इस पारी की सराहना कर रहे हैं। बता दें, दिनेश कार्तिक इस साल केकेआर के लिए कप्तानी करते नजर आएंगे। आईपीएल से पहले उनके फॉर्म वापसी के संकेत टीम के लिए अच्छा है। कार्तिक को इस साल नीलामी के दौरान कई फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में लेने की कोशिश की, लेकिन केकेआर ने सबसे अधिक बोली लगाकर उन्हें अपना कप्तान चुन लिया।

बता दें कि इससे पहले कार्तिक कई टीमों की तरफ से इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुके हैं। मुंबई इंडियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लॉयंस की तरफ से खेलते हुए कार्तिक ने कई अहम पारियां खेली हैं।