विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम बुधवार (21 नंवबर) से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इस मैच से पहले खिलाड़ियों ने नेट पर जमकर प्रैक्टिस भी की। भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया में सीरीज अपने नाम करने का शानदार मौका होगा। टेस्ट में भले ही आज तक भारत को ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर जीत ना मिली हो, लेकिन टी-20 में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। इस फॉर्मेट में खेले गए अब तक के मुकाबलों में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 15 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत ने 10 जीत हासिल की है, जबकि 5 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। आखिरी पांच मुकाबलों की बात करें तो भारत ने चार जबकि ऑस्ट्रेलिया सिर्फ एक जीतने में कामयाब रही है। 2016 में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया गई थी तो टीम ने टी-20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था। धोनी की कप्तानी में टीम ने जो कारनामा किया था, उसे विराट कोहली इस साल भी बरकरार रखना चाहेंगे।
ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 6 मैच खेले गए हैं। इन 6 मैचों में से भारत ने 4 जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 2 मैच जीते हैं। वहीं अंतिम बार साल 2017 में दोनों ही टीमों का सामना भारत में हुआ था, जहां सीरीज बराबरी पर आकर समाप्त हो गई थी। मौजूदा हालात की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहतर रहा है। इस साल खेले गए 16 टी20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को 7 में ही जीत मिल पाई है जबकि नौ मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
वहीं भारत ने इस साल 16 टी20 मैचों में से 13 में जीत दर्ज की है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, आयरलैंड, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमों को मात देने का काम किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय खिलाड़ी मानसिक तौर पर मजबूत होंगे और अपना बेहतर देने की कोशिश करेंगे।
