IND vs WI, 3rd T20I, West Indies tour of India, 2019: भारत ने बुधवार यानी 11 दिसंबर 2019 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 67 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। केएल राहुल भारत की इस जीत के हीरो रहे। वे मैच के टॉप स्कोरर भी रहे। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। मैच के बाद टीम इंडिया से बाहर चल रहे हार्दिक पंड्या ने केएल राहुल का इंटरव्यू लिया। पंड्या से बात करते हुए केएल राहुल ने बताया कि हम सब ड्रेसिंग रूम में तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं। तुम्हारे बिना ड्रेसिंग रूम खाली लगता है। तुम और जसप्रीत बुमराह टीम के अहम सदस्य हो और हमें उम्मीद है कि तुम दोनों टीम में जल्द वापसी करोगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 91 रन बनाने वाले राहुल को शिखर धवन के चोटिल होने के कारण टीम में चुना गया। राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ,’मैं यह नहीं कहूंगा कि दबाव नहीं था। टीम से भीतर बाहर होना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और विरोधी टीम के दबाव को झेलने की आदत डालने में समय लगता है। ऐसी कोई भी टीम नहीं है जिसके खिलाफ आप आसानी से रन बना सकें।’

राहुल ने कहा, ‘आप सिर्फ उम्मीद कर सकते हैं। मेरे वश में यही है कि मैं लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सकूं। मैं उस मुकाम पर नहीं हूं कि अगले टूर्नामेंट में टीम में अपनी जगह को लेकर सोचता रहूं। मौका मिलने पर टीम के लिए मैच जीतना चाहता हूं और अपनी बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठाना चाहता हूं । मुझे इसमें सबसे ज्यादा खुशी मिलती है।’

नियमित आधार पर बड़े स्कोर बनाने में भारत की नाकामी के बारे में पूछने पर राहुल ने कहा ,’पता नहीं इसका क्या जवाब है लेकिन हमें पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने प्रदर्शन में सुधार की जरूरत थी। कई बार हम शुरू ही से 200 रन बनाने की सोचकर उतरते हैं। टी20 में कोई भी स्कोर काफी नहीं है। हर बार लगता है कि 10-15 रन कम है। कई बार हम जरूरत से ज्यादा प्रयास कर जाते हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए और लक्ष्य देते हुए ऐसा होता है।’