KKR vs RR: जोफ्रा आर्चर और रियान पराग की शानदार पारी की बदौलत राजस्थान ने केकेआर को तीन विकेट से हरा दिया है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान को अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। दोनों ही बल्लेबाज ने पहले विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी निभाई। रहाणे 21 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हो गए। पीयूष चावला ने अच्छी लय में दिख रहे संजू सैमसन को बोल्ड कर राजस्थान की मुश्किलों को बढ़ाने का काम किया। सैमसन 15 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए। संजू सैमसन के बाद अगले ही ओवर में सुनील नरेन ने स्टीव स्मिथ को क्ली बोल्ड कर राजस्थान की उम्मीदों को करारा झटका दिया। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 175 रन बनाने में कामयाब रही। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सबसे अधिक दिनेश कार्तिक ने नाबाद 97 रन बनाया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन पहले ही ओवर में वरुण एरोन की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद शुभमन गिल ने नीतीश राणा के साथ मिलकर 31 रनों की साझेदारी की। गिल इस साझेदारी को आगे नहीं बढ़ा सकें और 14 के स्कोर पर वरुण एरोन की गेंद पर बोल्ड हो गए। श्रेयस गोपाल की गेंद पर नीतीश राणा कैच आउट हो गए। राणा 26 गेंदों में 21 रन बनाकर वरुण एरोन को अपना कैच थमा बैठे।
इसके बाद सुनील नरेन 11 रन बनाकर रन आउट हो गए। नरेन और कार्तिक के बीच रन लेने को लेकर कंफ्यूजन हुई और 11 रन बनाकर नरेन रन आउट हो गए। ओसेन थॉमस की गेंद पर रियान पराग ने रसेल का कैच पकड़ टीम को बड़ी सफलता दिलाई। रसेल 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
53 रनों पर पहला विकेट गिराने वाली राजस्थान की टीम 98 रनों पर ही पांच विकेट गंवा दिए। राजस्थान की मुशिकलें बढ़ती गई।
राजस्थान के लिए श्रेयस गोपाल ने एक ओवर में तीन चौके जड़ टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर वह गिल को कैच थमा बैठे।
रियान पराग से टीम को उम्मीदें होंगी। पराग ने पिछले कुछ मुकाबलों में अपनी बल्लेबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया है। ऐसे में वह यहां टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे।
पीयूष चावला ने स्टुअर्ट बिन्नी को आउट कर राजस्थान को बड़ा झटका दिया। 11 के स्कोर पर स्टुअर्ट बिन्नी को आउट कर राजस्थान को बड़ा झटका दिया है।
बेन स्टोक्स ने चौका लगाया। इस सीजन स्टोक्स का बल्ला खामोश ही रहा है, ऐसे में टीम को जीत दिलाने के लिए स्टोक्स को आज बड़ी खेलनी होगी।
संजू सैमसन के बाद अगले ही ओवर में सुनील नरेन ने स्टीव स्मिथ को क्ली बोल्ड कर राजस्थान की उम्मीदों को करारा झटका दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान को अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। दोनों ही बल्लेबाज ने पहले विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी निभाई। रहाणे 21 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हो गए।
सुनील नरेन पारी का चौथा ओवर लेकर आए। इस ओवर से सिर्फ 6 रन आए। दोनों ही बल्लेबाजों ने नरेन के खिलाफ कोई बड़ा रिस्क नहीं उठाया।
प्रसीद कृष्णा की गेंद पर चौका और छक्का जड़कर संजू सैमसन ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं। वहीं रहाणे भी एक छोर से टीम को संभालने का काम कर रहे हैं।
जयदेव उनादकट आखिरी ओवर लेकर आए हैं। पहली गेंद पर सिंगल, दूसरी गेंद पर कार्तिक ने चौका लगाया। तीसरी गेंद पर कार्तिक ने छक्का जड़ा। केकेआर 175 रन बनाने में सफल रही।
जयदेव उनादकट की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कार्लोस ब्रैथवेट अजिंक्य रहाणे को अपना कैच थमा बैठे। कार्तिक ने इसके बाद दो चौके जड़ने का काम किया।
ओसेन थॉमस की गेंद पर प्रशांत चोपड़ा ने रसेल का आसान सा कैच छोड़ दिया। थॉमस की पहली चार गेंदों से चार रन।
जयदेव उनादकट की पहली गेंद पर रसेल ने छक्का लगाया। अगली दो गेंदों से एक रन। चौथी गेंद पर कार्तिक ने छक्का लगाया। इस ओवर से आए 14 रन
वरुण एरोन अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं, दूसरी गेंद पर कार्तिक ने छक्का लगाया। अंतिम गेंद पर चौका।
सुनील नरेन 11 रन बनाकर रन आउट हो गए। नरेन और कार्तिक के बीच रन लेने को लेकर कंफ्यूजन हुई और 11 रन बनाकर नरेन रन आउट हो गए।
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज केकेआर के बल्लेबाजों को शुरू से ही दबाब बनाए रखा। पहले ही ओवर में वरुण एरोन ने क्रिस लिन को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा। वहीं शुभमन गिल और नीतीश राणा भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
रियान पराग की पहली गेंद पर नीतीश राणा ने चौका लगाया। पराग की पहली तीन गेंदों से 5 रन। इस ओवर से आए 7 रन।
शुभमन गिल ने नीतीश राणा के साथ मिलकर 31 रनों की साझेदारी की। गिल इस साझेदारी को आगे नहीं बढ़ा सकें और 14 के स्कोर पर वरुण एरोन की गेंद पर बोल्ड हो गए।
ओसेन थॉमस की पहली गेंद पर शुभमन गिल ने शानदार चौका जड़ा। शुभमन गिल और नीतीश राणा यहां एक साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
ओसेन थॉमस की दूसरी गेंद पर नीतीश राणा ने शानदार चौका जड़ा। केकेआर के स्कोर को शुभमन गिल और नीतीश राणा आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
वरुण एरोन पारी का पहला ओवर लेकर आए। तीसरी ही गेंद पर एरोन ने लिन को बोल्ड कर वापस पवेलिन भेजने का काम किया।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस राजस्थान के लिए आज अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे हैं। थॉमस की कोशिश इस मैच को यादगार बनाने की होगी।
स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, ओसन थॉमस, स्टुअर्ट बिन्नी, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, वरुण एरोन।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। राजस्थान ने टीम में दो बदलाव किए हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को प्लेऑफ में बनने के लिए राजस्थान के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। वहीं राजस्थान की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है।