KKR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वे संस्करण का 35वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 214 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। मेहमान टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे अधिक 100 रन बनाए। उन्होंने 58 गेदों की अपनी पारी में नौ चौके और चार छक्के जड़े। विराट का ये 5वां आईपीएल शतक है। कोहली के अलावा हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली ने 66 रन बनाए। उन्होंने 28 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और छह छक्के लगाए। कोलकाता की ओर से सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कुलदीप यादव और हैरी गर्नले ने एक-एक विकेट लिया।
इस से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में केकेआर ने कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स ने दो बदलाव किए थे। एबी डिविलियर्स चोट के चलते नहीं खेल रहे हैं। आरसीबी ने अब्राहम डिविलियर्स और उमेश यादव को बाहर कर दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन और डेल स्टेन को मौका दिया है। स्टेन नौ वर्षो बाद बेंगलोर के लिए खेल रहे हैं।
प्लेइंग इलेवन –
कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और हैरी गर्नले।
बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, हेनरिक क्लासेन, मोइन अली, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, नवदीप सैनी, पवन नेगी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और डेल स्टेन।
[live_score_card league=”ipl” gamecode=”190293″ ]
Highlights
केकेआर ने 19 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 190 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर आंद्रे रसेल (50) और नितीश राणा (78) रन बनाकर खेल रहे हैं। केकेआर को जीतने के लिए 6 गेंद में 24 रन चाहिए।
केकेआर ने 17 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर आंद्रे रसेल (41) और नितीश राणा (60) रन बनाकर खेल रहे हैं। केकेआर को जीतने के लिए 18 गेंद में 61 रन चाहिए।
नितीश राणा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल करियर का 8वां अर्धशतक लगाया। राणा ने अपनी पारी में 33 गेंदों में एक सिक्स और आठ चौके लगाए।
केकेआर ने 15 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान पर बनाए 121 रन। क्रीज़ पर आंद्रे रसेल (30) और नितीश राणा (41) रन बनाकर खेल रहे हैं। केकेआर को जीतने के लिए 30 गेंद में 93 रन चाहिए।
केकेआर ने 11 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान पर बनाए 72 रन। क्रीज़ पर आंद्रे रसेल (0) और नितीश राणा (24) रन बनाकर खेल रहे हैं।
केकेआर की ख़राब शुरुआत 7 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुक्सान पर बनाए 39 रन। क्रीज़ पर रोबिन उथप्पा (2) और शुभमान गिल (5) रन बनाकर खेल रहे हैं।
केकेआर के लिए सलामी बल्लेबाजी करने आए नारायण तेज रन बनाने की कोशिश में नवदीप सैनी की गेंद पर पार्थिव पटेल को कैच दे बैठे।
कोलकाता नाइट राइडर्स को पहला झटक लगा। नौ वर्षो बाद बेंगलोर के लिए खेल रहे डेल स्टेन ने क्रिस लीन को आउट किया।
आरसीबी ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए हैं। विराट कोहली अपने आईपीएल करियर का पांचवां शतक जड़ा।
मोइन अली ने मात्र 28 गेंदों में पांच चौके और छह छक्के की मदद से 66 रन ठोके। इस आईपीएल में मोइन अली द्वारा लगाया गया तीसरा अर्धशतक है। आरसीबी ने 16 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए हैं।
आरसीबी ने 14.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर कप्तान विराट कोहली (50) और मोइन अली (35) रन बनाकर खेल रहे हैं। विराट ने अपने आईपीएल करियर का 37वां अर्धशतक पूरा किया।
आरसीबी ने 14 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर कप्तान विराट कोहली (49) और मोइन अली (35) रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी कर ली है।
आरसीबी के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे अक्षदीप नाथ 13 रन बनाकर लम्बा शॉट लगाने की कोशिश में रसेल की गेंद पर रॉबिन उथप्पा को कैच दे बैठे।
आरसीबी ने 8 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर कप्तान विराट कोहली (32) और अक्षदीप नाथ (13) रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी कर ली है।
आरसीबी ने 5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 30 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर कप्तान विराट कोहली (14) और अक्षदीप नाथ (3) रन बनाकर खेल रहे हैं।
आरसीबी की धीमी शुरुआत 3 ओवर में बिना कोई विकेट खोए बनाए 17 रन। क्रीज़ पर सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल (11) और कप्तान विराट कोहली (5) रन बनाकर खेल रहे हैं।
पहले ओवर में आरसीबी ने बिना कोई विकेट खोए बनाए 3 रन। क्रीज़ पर सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल (1) और कप्तान विराट कोहली (1) रन बनाकर खेल रहे हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। केकेआर ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं आरसीबी ने दो बदलाव किए हैं। डेल स्टेन और हेनरिक क्लासेन को मौका दिया है।