IPL 2019 KKR vs CSK: प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही चेन्नई सुपरकिंग्स रविवार को हुए आईपीएल मैच में  कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ दूसरी जीत दर्ज की और केकेआर को 5 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में टॉस जीतकर सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। केकेआर ने अच्छी शुरुआत की लेकिन बाद के ओवरों में बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा सके। हालांकि क्रिस लिन की 81 रनों की पारी के चलते केकेआर ने सीएसके को 162 रनों का लक्ष्य दिया था।

इसके जवाब में उतरी सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन सुरेश रैना इस मैच में कमाल की लय में दिखे। वहीं, डुप्लेसिस के साथ भी उनकी एक अच्छी साझेदारी देखने को मिली। इसके बाद धोनी के आउट होने के चलते जडेजा मैदान में आए और उन्होंने कमाल की पारी खेली। इस मैच को सीएसके ने 5 विकेट से जीत लिया है।

 

Live Blog

19:40 (IST)14 Apr 2019
चेन्नई ने 5 विकेट से जीता मैच

162 रनों के जवाब में उतरी सीएसके की टीम ने रैना के अर्धशतक और जडेजा के कमाल के चलते इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया है। 

19:31 (IST)14 Apr 2019
24 रन और

12 गेंद में जीत के लिए सीएसके को 24 रनों की दरकार है। देखना होगा कि आखिर रैना इसे कैसे हासिल करते हैं।

19:24 (IST)14 Apr 2019
रैना ने जड़ा अर्धशतक

सुरेश रैना ने कमाल का अर्धशतक जड़ दिया है। अभी जीत के लिए चेन्नई को 40 रनों की जरूरत है। 23 गेंदों का खेल और बचा है।

19:20 (IST)14 Apr 2019
धोनी हुए आउट

121 के स्कोर पर नारायण ने सीएसके को पांचवां झटका दिया है और एमएस धोनी आउट हो गए हैं।

19:06 (IST)14 Apr 2019
100 रन पूरे

14वें ओवर में सीएसके की टीम ने 100 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। अभी जीत के लिए सीएसके को केवल 54 रनों की दरकार है।

18:57 (IST)14 Apr 2019
एमएस धोनी मैदान में

केदार जाधव के आउट होने के बाद अब एमएस धोनी मैदान में आ गए हैं। अब सीएसके को एक अच्छी साझेदारी की जरूरत होगी।

18:52 (IST)14 Apr 2019
जाधव ने जड़ा छक्का

11 वें ओवर में केदार जाधव ने कुलदीप की गेंद पर कमाल का छक्का जड़ा है। 11 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर अभी 81 पर पहुंच गया है। 

18:46 (IST)14 Apr 2019
रायडू आउट

10वां ओवर और अपने खाते का पहला ओवर लेकर आए थे पीयूष चावला और इसकी पहली ही गेंद पर रायडू आउट हो गए हैं।

18:38 (IST)14 Apr 2019
8 ओवर के बाद सीएसके

8 ओवर का खेल हो चुका है और 162 रनों के जवाब में उतरी सीएसके की टीम ने दो विकेट खोकर57 रन बना लिए हैं। केकेआर को चटकाना होगा विकेट।

18:25 (IST)14 Apr 2019
डुप्लेसी हुए बोल्ड

44 के स्कोर पर सीएसके को दूसरा झटका लगा है और डुप्लेसी बोल्ड हो गए हैं। नारायण को ये पहली सफलता मिली है।

18:23 (IST)14 Apr 2019
5 ओवर के बाद सीएसके

5 ओवर का खेल हो चुका है और सीएसके की टीम ने 44 रन एक विकेट खोकर बना लिए हैं। रैना और प्लेसिस दोनों ही अच्छी लय में दिख रहे हैं। 

18:15 (IST)14 Apr 2019
सुरेश रैना मैदान में

वाटसन के आउट होने के बाद अब मैदान में सुरेश रैना आ गए हैं। केकेआर को लगातार विकेट चटकाने होंगे। 

18:10 (IST)14 Apr 2019
रसेल के हांथ में गेंद

तीसरा ओवर रसेल लेकर आए थे और इस ओवर में प्लेसिस ने लगातार 4 चौके जड़े। तीन ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 29 पर पहुंच गया है। 

18:01 (IST)14 Apr 2019
पहले ओवर का हाल

केकेआर की ओर से पहला ओवर प्रसिद्ध लेकर आए थे और इस ओवर में वाटसन और प्लेसिस ने चौके के साथ अपना खाता खोला। पहले ओवर से कुल 10 रन आए हैं।

17:41 (IST)14 Apr 2019
सीएसके को जीत के लिए 167 का लक्ष्य

लिन की 81 रनों की पारी के चलते केकेआर ने सीएसके को 161 रनों का लक्ष्य दिया है। अब देखना होगा कि आखिर सीएसके इसे कैसे हासिल करती है।

17:25 (IST)14 Apr 2019
कार्तिक लौटे पवेलियन

शार्दुल ठाकुर की पहली गेंद पर गिल ने सिंगल लिया। अगली गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में कप्तान दिनेश कार्तिक कैच आउट हो गए।

17:17 (IST)14 Apr 2019
16 ओवर के बाद केकेआर

16 ओवर का खेल हो चुका है और केकेआर ने 5 विकेट खोकर 141 रन बना लिए हैं। अब कार्तिक और गिल से एक विराट स्कोर की दरकार होगी।

17:10 (IST)14 Apr 2019
रसेल ने चौके से खोला खाता

लिन के आउट होने के बाद रसेल मैदान में आ गए है और पहली ही गेंद पर उन्होंने चौके से अपना खाता खोला है। 

17:03 (IST)14 Apr 2019
100 रन पूरे

केकेआर की टीम ने 14वें ओवर में 100 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। अब देखना होगा कि आखिर कार्तिक और लिन इसे और बड़े स्कोर में बदलते हैं। 

16:52 (IST)14 Apr 2019
11 ओवर के बाद केकेआर

11 ओवर के बाद केकेआर की टीम ने 81 रन बना लिए हैं तीन विकेट खोकर। लिन और कार्तिक की जोड़ी इस वक्त मैदान में है।

16:47 (IST)14 Apr 2019
राणा हुए आउट

79 के स्कोर पर केकेआर को दूसरा झटका लगा है और ताहिर की गेंद पर राणा 21 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 

16:40 (IST)14 Apr 2019
लिन ने जड़ा अर्धशतक

क्रिस लिन ने कमाल का अर्धशतक जड़ दिया है। वहीं, केकेआर का स्कोर अब 9वें ओवर में 70 के पार चला गया है।

16:32 (IST)14 Apr 2019
50 रन पूरे

7वें ओवर में केकेआर की टीम ने एक विकेट खोकर 50 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। लिन आतिशी अंदाज में खेल रहे हैं।

16:24 (IST)14 Apr 2019
नारायण हुए आउट

38 के स्कोर पर 5वें ओवर में केकेआर को पहला झटका लगा है। नारायण 2 रन बनाकर सैंटनर का शिकार हो गए हैं। ये केकेआर को बड़ा झटका लगा है।

16:14 (IST)14 Apr 2019
लिन के बल्ले से पहला छक्का

तीसरा ओवर लेकर आए थे दीपक चहर और इस ओवर की पहली गेंद पर चौका और अगली गेंद पर छक्का जड़ा फिर तीसरी गेंद चौका जड़ा। इस ओवर से कुल 14 रन आए। तीन ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 24 रन है। 

16:04 (IST)14 Apr 2019
दीपक चहर के हांथ में गेंद

सीएसके की ओर से पहला ओवर लेकर दीपक चहर लेकर आए हैं , इस ओवर की तीसरी गेंद पर लिन ने चौके के साथ अपना और टीम का खाता खोला है।  वहीं, अगली भी गेंद पर उन्हें चौका पड़ा। इस पहले ओवर से कुल 8 रन आए हैं।

15:43 (IST)14 Apr 2019
केकेआर को करनी होेगी दमदार शुरुआत

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने जा रही केकेआर की टीम की नजर होगी कि वो सीएसके को एक बड़ा लक्ष्य दे। अब देखना होगा कि आखिर सीएसके किस रणनीति के तहत गेंदबाजी करती है।

15:25 (IST)14 Apr 2019
रोमांचक होगा मुकाबला

केकेआर और सीएसके के बीच ये मुकाबला अब से बस थोड़ी ही देर में शुरू होने जा रहा है। ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने की उम्मीद है। देखना होगा कि दोनों टीमें किस रणनीति के तहत मैदान में उतरती हैं।