Kings XI Punjab, IPL 2019: आईपीएल शुरू होने से पहले किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। होली के मौके पर सभी खिलाड़ी एक दूसरे के साथ पेंटबॉल गेम खेलते हुए नजर आए। किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम के खिलाड़ी पेंटबॉल गेम खेलते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। टीम में कप्तान रविचंद्रन अश्विन के साथ-साथ इसमें टीम के दूसरे खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियों के साथ पंजाब ने कैप्शन में लिखा, ‘होली के मौके पर हमारे शेर कुछ इस तरह एन्जॉय करते नजर आए।’ पेंटबॉल गन हाथ में लिए करुण नायर भी अलग अंदाज में नजर आए। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन, केएल राहुल और एंड्रयू टाय ने भी खेल के दौरान जमकर मस्ती की। इन खिलाड़ियों को देखकर ऐसा लग रहा है कि इन्हें पेंटबॉल खेलते हुए काफी मजा आ रहा है।
किंग्स इलेवन पंजाब ने ऊंची बोली लगाकर एक से बढ़कर एक खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है। टीम ने नीलानी के दौरान वरुण चक्रवर्ती को 8 करोड़ 40 लाख में खरीद सभी को हैरान कर दिया। पंजाब की टीम ने इस बार वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकलोस पूरन को अपने साथ जोड़ने का काम किया है। बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब ने फरवरी में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के पांच जवानों (पंजाब और हिमाचल) के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी।
पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए थे जिसमें से पांच का संबंध पंजाब और हिमाचल से था। टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन और सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) वीके कौंदल की मौजूदगी में शहीद जवानों जयमल सिंह, सुखजिंदर सिंह, मनिंदर सिंह, कुलविंदर सिंह और तिलक राज के परिवारों को चेक दिये गये।