2019 World Cup: आयरलैंड में बांग्लादेश के खिलाफ खिताबी मुकाबले में हार का सामना करने के बाद वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप में जोरदार वापसी करना चाहेगी। जेसन होल्डर की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम युवाओं से भरी हुई है। बांग्लादेश के खिलाफ भले ही टीम को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के कुछ खिलाड़ी बड़ी-बड़ी टीमों पर भारी पड़ सकती है। इन खिलाड़ियों में क्रिस गेल, शाई होप और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ियों का नाम मौजूद है। आंद्रे रसेल और क्रिस गेल आईपीएल में अपना फॉर्म दिखा चुके हैं, ऐसे में इन दोनों ही खिलाड़ियों से टीम को वर्ल्ड कप के दौरान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उम्माीद होगी। ब्रिटिश अखबार गार्जियन में प्रकाशित रिपोर्ट की मानें तो वर्ल्ड कप टीम में चुने गए 15 खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी चोटिल हो गया है। टीम मैनेजमेंट इस खिलाड़ी के विकल्प के तौर पर किरोन पोलार्ड को टीम में जगह देने पर विचार कर रही है।
वेस्टइंडीज की चयन समिति ने पोलार्ड के नाम पर सहमति भी जता दी है, ऐसे में अब सिर्फ ऑफिश्यली रूप से उनके नाम की घोषणा होना बाकी है। किरोन पोलार्ड इस सीजन मुंबई इंडियंस के लिए फाइनल मैच में बेहद उपयोगी पारी खेली थी। इसके अलावा किंग्स इलेवन पांजाब के खिलाफ बतौर कप्तान पोलार्ड अकेले दम पर मुंबई को जीत दिलाने में सफल रहे थे। पोलार्ड के वेस्टइंडीज टीम आ जाने से टीम पहले से और मजबूत हो जाएगी। इसके अलावा वेस्टइंडीज की चयन समिति ने वर्ल्ड कप के लिए ड्वेन ब्रावो सहित 10 खिलाड़ियों को रिजर्व कैटगरी में भी रखा है।
बल्ले के साथ-साथ वो गेंदबाजी से भी टीम को जीत दिलाने में सक्षम हैं। हालांकि, पोलार्ड के टीम में आने से सुनील अंब्रीस का प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने का मुश्किल हो जाएगा। अंब्रीस ने आयरलैंड में चल रही ट्राई सीरीज के दौरान टीम की ओर से सबसे अधिक 278 रन बनाया था। हर टीम को 23 मई को अपनी अंतिम सूची आईसीसी को देनी है। वेस्टइंडीज की ओर से भेजे जाने वाली इस सूची में पोलार्ड का नाम तय माना जा रहा है।