इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने बने स्टोक्स और जोस बटलर को आईपीएल के प्लेआॅफ मुकबालों में अपनी टीमों की ओर से ना खेलने के लिए आड़े हाथों लिया है। केविन पीटरसन ने इन दोनों खिलाड़ियों के फैसले की आलोचना की है। गौरतलब है कि बेन स्टोक्स और जोस बटलर आईपीएल के लीग मुकाबले खत्म होने के बाद चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ने की बात कहकर स्वदेश रवाना हो गए थे। बेन स्टोक्स इस बार आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के लिए खेल रहे थे और वो सबसे मं​हगे खिलाड़ी भी थे। उन्हें आईपीएल नीलामी में आरपीएस ने 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। बेन स्टोक्स की टीम आरपीएल प्लेआॅफ में पहुंची है और इस चरण में उसे अपने धाकड़ आॅलराउंडर की सख्त जरूरत थी। वहीं, जोस बटलर मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे थे और लीग चरण में उन्होंने इस टीम के लिए ओपनिंग करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि, मुंबई की टीम के पास अच्छी बेंच स्ट्रेंथ मौजूद है और जोस बटलर के रिप्लेसमेंट के रूप में लेंडल सिमंस उनके पास मौजूद हैं।

https://twitter.com/KP24/status/863753679127683072

वहीं, आरपीएस टीम के लिए बेन स्टोक्स काफी महत्वपूर्ण प्लेयर थे और बल्लेबाजी तथा गेंदबाजी दोनों में टीम उनके उपर काफी निर्भर थी। निर्णायक समय पर इन दोनों ने टीम का साथ छोड़ दिया। इन दोनों का इस तरह टीम से वापस जाने के बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने इन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। केविन पीटरसन ने सोशल साइट्स पर दोनों को लताड़ लगाते हुए लिखा कि ये बिल्कुल दयनीय है कि आइपीएल फाइनल को छोड़कर चले जाओ और स्पेन में जाकर कुछ बॉटल बीयर पियो। गौरतलब है कि पंजाब के खिलाफ मैच के बाद स्टोक्स वापस लौट गए। आपको बता दें कि आइपीएल 10 में सबसे महंगे बिकने वाले बेन स्टोक्स ने अपनी टीम पुणे के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में भी अपना जलवा दिखाया। स्टोक्स ने 12 मैचों में 312 रनों के साथ 12 विकेट भी लिए। उन्हें पुणे ने 14.5 करोड़ की कीमत पर खरीदा था। बेन स्टोक्स के आलावा दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर भी पुणे का साथ देने के लिए उपलब्ध नहीं हैं और स्वदेश रवाना हो चुके हैं।