BGT vs DEG, 4th Match, Group A, T10 League 2019: अबू धाबी टी10 लीग में शनिवार को डेक्कन ग्लैडिएर्स ने बांग्ला टाइगर्स को हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान भी डेक्कन ग्लैडिएर्स टीम का हिस्सा है, ऐसे में इस जीत से भारतीय फैंस भी खुश नजर आए। शेन वॉटसन की कप्तानी वाली डेक्कन ग्लैडिएर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और बांग्ला टाइगर्स को 108 के स्कोर पर रोका। जवाब में कप्तान वॉटसन की ताबड़तोड़ 41 रनों की पारी की बदौलत 9.5 ओवर में ग्लैडिएर्स ने यह मुकाबला अपने नाम किया।
इस मैच से श्रीलंका के युवा स्पिन गेंदबाज केविन कोथिगोडा किया। डेब्यू वाले मैच में ही वह अपनी एक्शन के कारण सुर्खियों में आ गए। दरअसल, गेंदबाजी करते समय दूसरे गेंदबाजों की तुलना में उनका एक्शन बेहद अलग था, जिसे समझना बल्लेबाजों के लिए बेहद मुश्किल लग रहा था। केविन कोथिगोडा सिर के पीछे से हाथ घुमाते हुए गेंदबाजी कर रहे थे, इस दौरान उनका सिर भी नीचे था।
इतना अजीबोगरीब एक्शन देखकर बल्लेबाज भी हैरान थे। अजीबोगरीब अपने पहले टी-10 मैच में विकेट झटकने में भले ही कामयाब न हुए हों, लेकिन अपने एक्शन से उन्होंने सभी को हैरत में डाल दिया। वैसे तो क्रिकेट में बहुत से ऐसे गेंदबाज हैं जो अपने एक्शन से बल्लेबाजों को चकमा देने का कारनामा बखूबी किया करते हैं।
#NewFavePlayer Kevin Koththiigoda. Consonant in a blender pic.twitter.com/9EmOBFuNOW
— Paul Radley (@PaulRadley) November 16, 2019
बता दें कि केविन कोथिगोडा की इस मजेदार गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। क्रिकेट फैंस भी इस तरह की अनोखी गेंदबाजी देखकर अपनी प्रतिक्रियाएं लिख रहे हैं। इस वीडियो पर यूजर्स ने अलग-अलग तरह के कमेंट लिखे। इससे पहले साल 2007 में कोथिगोडा अंडर-19 में खेलते हुए एक्शन की वजह से चर्चाओं में आ चुके हैं। हालांकि, कोथिगोडा को अभी भी श्रीलंका की ओर से डेब्यू करने का इंतजार है।
केविन कोथिगोडा से पहले श्रीलंका की टीम से कई ऐसे गेंदबाज निकले हैं, जिनके एक्शन ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने का काम किया है। लसिथ मलिंगा से लेकर मुरलीधरण तक अपनी गेंदबाजी एक्शन के कारण बेहद चर्चाओं में रहे।
