भारत के खिलाफ चौथे टेस्‍ट के पहले दिन इंग्‍लैंड की टीम ने सलामी बल्‍लेबाज कीटोन जेनिंग्‍स के रिकॉर्ड शतक की दम से पांच विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिये हैं। हालांकि, अंग्रेजों पर स्पिनर आर अश्विन भर पड़ गये और चार बल्‍लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। इस बीच इंग्‍लैंड की ओर से सलामी बल्‍लेबाज कीटोन जेनिंग्‍स ने आज शानदार पारी खेली और अपने पहले ही टेस्‍ट मैच में रिकॉर्ड शतक जमाया। डेब्‍यू मैच में शतक जमाने वाले वो इंग्‍लैंड के 19वें खिलाड़ी बन गये हैं. जेनिंग्‍स ने आज 219 गेंद का सामना किया और 13 चौकों की मदद से 112 रन बनाये। जेनिंग्‍स को अश्विन ने आउट किया. जेनिंग्स ने कप्तान एलिस्टेयर कुक (46) के साथ पहले विकेट के लिये 99 रन जोड़कर टास जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलायी।

कीटोन जेनिंग्स को हसीब हमीद की जगह इंग्‍लैंड टीम में शामिल किया गया था। पहले ही मैच में जेनिंग्‍स ने शतक जमाकर अपने चयन को सही साबित कर दिया है और टीम में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। डेब्‍यू मैच में शतक जड़कर सनसनी मचा देने वाले जेनिंग्‍स वास्‍तव में दक्षिण अफ्रीकी मूल के हैं। उनका जन्‍म दक्षिण अफ्रीका में हुआ है। लेकिन वो इंग्‍लैंड की ओर से खेलते हैं।

कीटोन जेनिंग्स का जन्म 22 अक्टूबर 1992 को दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग में हुआ था। वह दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रे जेनिंग्स के बेटे हैं। कीटोन जेनिंग्स के पिता रे जेनिंग्स 2004 तक साउथ अफ्रीका की सीनियर क्रिकेट टीम के कोच थे। बाद में 2008 तक वो साउथ अफ्रीका की अंडर 19 क्रिकेट टीम के कोच रहे। रे जेनिंग्स आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के भी कोच रह चुके हैं।

कीटोन जेनिंग्स ने साउथ अफ्रीका में अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत की थी। 2011-12 सीजन में गाउटेंग टीम की ओर से खेजते उन्होंने काफी सफलता अर्जित की थी। इसके बाद वो इंग्लैंड की डरहम काउंटी टीम के लिए खेलने लगे। उन्होंने 2016 में काउंटी चैम्पियनशिप के 16 मैचों में 64.50 की औसत से 1548 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और दो दोहरे शतक लगाए। अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर जेनिंग्स राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ताओं की निगाह में आ गए थे। हसीब हमीद के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में खेलने का मौका मिला था और उन्होंने अपने पहले ही मैच में शानदार 112 रन की पारी खेलकर चयनकर्ताओं को उनके चुनाव के लिए खुश होने का मौका दे दिया।