Karnataka vs Arunachal Pradesh: भारतीय टीम से बाहर चल रहे मनीष पांडे का बल्ला सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में जमकर चल रहा है। रविवार को मनीष पांडे ने महज 46 गेंदों में नाबाद 111 रन जड़ कर्नाटक को जीत दिलाने का काम किया। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मनीष पांडे ने शानदार फॉर्म का परिचय देते हुए 9 चौके और 7 छक्के जड़ने का काम किया। टी-20 क्रिकेट में मनीष पांडे का यह दूसरा शतक है। इससे पहले मनीष पांडे ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए लगाया था। पांडे ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ आखिरी के 60 रन सिर्फ 21 गेंदों में लगाने का काम किया। इस मैच में कर्नाटक के कप्तान मनीष पांडे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहन कदम और मयंक अग्रवाल पहले विकेट के लिए सिर्फ 31 रन ही जोड़ सकें। मयंक अग्रवाल 15 रन बनाकर आउट हुए तो रौशन कदम ने 25 रनों का योगदान दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मनीष पांडे ने अकेले दम पर टीम को संभालने का काम किया।

मनीष पांडे के अलावा टीम के लिए दशरथ बी.आर. ने भी 43 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अरुणाचल प्रदेश के लिए सबसे अधिक 2 विकेट प्रतीक कटारिया लेने में कामयाब रहे। मनीष पांडे और दशरथ की पारी के बदौलत कर्नाटक की टीम 20 ओवर में चार विकेट खोकर 226 रन बनाने में सफल रही। 227 रनों का पीछा करने उतरी अरुणाचल की टीम महज 80 रनों पर ऑल आउट हो गई और कर्नाटक ने 146 रन से बड़ी जीत अपने नाम की।

अगले महीने होने वाले आईपीएल से पहले मनीष पांडे का फॉर्म में आना सनराइजर्स हैदराबाद की मुश्किलों को कम कर सकता है। पिछले सीजन हैदराबाद ने मनीष पांडे को 11 करोड़ में अपने साथ शामिल किया था, लेकिन पांडे पूरे सीजन फ्लॉप साबित रहे थे। ऐसे में इस सीजन वर्ल्ड कप से पहले उन्हें खुद को साबित करने का मौका होगा।