ग्रीन पार्क में भारत और न्यूजीलैंड का टेस्ट मैच कवर कर रही महिला पत्रकारों ने पूर्व कप्तान कपिल देव से मीडिया सेंटर में बाथरूम बनवाने की मांग की और अपने जमाने के इस दिग्गज ऑलराउंडर ने तुरंत ही यूपीसीए के निदेशक राजीव शुक्ला के सामने यह मसला रखा जिन्होंने बाथरूम बनवाने के साथ साथ मीडिया सेंटर को वातानुकूलित करने की घोषणा कर दी। इससे एक दिन पहले भारत के एक अन्य पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने मीडिया सेंटर के ऊपर चौथे फलोर पर बने कमेंटेटर रूम तक पहुंचने के लिए काफी सीढ़ियां चढ़ने की बात मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए कह दी थी जिस पर तुरंत प्रतिक्रिया करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मीडिया सेंटर में लिफ्ट लगाने के आदेश खेल विभाग को दिए थे। मैच के चौथे दिन दोपहर करीब तीन बजे कपिल देव मीडिया सेंटर पहुंचे। वहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की तथा उनका हालचाल जाना और मैच के परिणाम के बारे में उनकी राय जानी।

इसी बीच मैच कवर करने आई कुछ महिला पत्रकारों ने कपिल देव से मीडिया सेंटर में महिलाओं के लिए अलग बाथरूम न होने की शिकायत की। महिला पत्रकारों ने कपिल से कहा कि उन्हे बाथरूम का इस्तेमाल करने के लिए दूसरे फ्लोर से ग्राउंड फ्लोर पर बीसीसीआई के प्रोडक्शन रूम में जाना पड़ता है। कपिल महिला पत्रकारों की इस परेशानी से हक्का बक्का रह गए। जबकि पुरुष पत्रकारों के लिए प्रथम फलोर पर ही बाथरूम है। इसी बीच मीडिया सेंटर में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक राजीव शुक्ला अपनी टीम के साथ मुआयना करने पहुंचे। कपिल ने जब शुक्ला को देखा तो उन्हें पत्रकारों के बीच ही बुला लिया और उन्हें महिला पत्रकारों के लिए मीडिया गैलरी में बाथरूम न होने की परेशानी बताई।