New Zealand captain Kane Williamson: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन चोटिल हो गए। रविवार को फील्डिंग करते समय विलियमसन के कंधे में चोट लगी थी जिसके बाद मैदान पर दो बार मेडिकल स्टाफ ने उनका जायजा लिया। इसके बाद विलियमसन को एहतियात के तौर पर अस्पताल भी ले जाया गया। टीम कोचिंग स्टाफ ने अपने बयान में विलियमसन को लेकर कहा कि वह बिल्कुल स्वस्थ हैं, हम कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे इस वजह उन्हें वहां भेजना बेहतर समझा। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मैच जीतने के बाद न्यूजीलैंड ने दूसरे मुकाबले में भी अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। वनडे सीरीज जीतने के बाद न्यूजीलैंड की कोशिश इस मैच को जीत टेस्ट सीरीज भी अपने नाम करने की होगी। तेज गेंदबाज नील वेगनर के चार और ट्रेंट बोल्ट के तीन विकेट से न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश की पहली पारी को 211 रन पर समेट दिया। बारिश के कारण पहले दो दिन का खेल नहीं हो सका और तीसरे दिन भी चाय के बाद 12 ओवर का ही खेल हो पाया था।

इसके बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 432 रन पर घोषित कर दी। रॉस टेलर ने शानदार दोहरा शतक जड़ने का काम किया। टेलर ने अपनी पारी के दौरान 19 चौके लगाए और 4 छक्के लगाए। बांग्लादेश की पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड को 221 रनों की बढ़त हासिल हुई। टेलर के अलावा हेनरी निकोल्स ने भी 129 गेंदों में 107 रन बनाने में कामयाबी हासिल की।

इससे पहले टॉस हार कर बल्लेबाजी करने उतरे बांग्लादेश को तमीम इकबाल (74) और शादमान इस्लाम (27) ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की। तमीम ने 114 गेंद की पारी में 10 चौके लगाये। बांग्लादेश ने अंतिम नौ विकेट 92 रन के अंदर गंवा दिए। इस बीच विकेटकीपर लिटन दास ने भी 33 रन का योगदान दिया। उन्होंने सातवें विकेट के लिए ताइजुल इस्लाम (आठ) के साथ 38 रन की साझेदारी कर स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। वेगनर ने 13 ओवर में 28 रन देकर चार और बोल्ट ने 11 ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट लिए।