भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। टीम के कप्तान विराट कोहली को सेंचुरियन में खेले जाने वाले अंतिम वनडे मैच में भी शिखर धवन से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। दक्षिण अफ्रीकी जमीन पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम एक और जीत अपने नाम कर इस सीरीज का अंत 5-1 से करने के इरादे से उतरेगी। सीरीज में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी पिछले मैच में अपनी फॉर्म वापस पा चुके हैं। पांचवें वनडे मैच में शिखर धवन ने भारत को तेज शुरुआत देने का काम किया। इसी दौरान केगिसो रबाडा की एक गेंद पर वह शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए, धवन के आउट होने के बाद रबाडा ने उन्हें हाथ हिलाकार बाय-बाय किया। रबाडा की इस हरकत को देखते हुए आईसीसी ने उन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया। रबाडा की गेंदों पर धवन ने काफी शॉट्स लगाए थे, यही वजह थी कि उनको आउट करने के बाद रबाडा खासा उत्साहित नजर आए और उन्हें मैदान से जाने का इशारा भी करने लगे।

कैगिसो रबाडा। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

पहले ही क्रिकेट फैंस और दिग्गज रबाडा की इस हरकत पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। रबाडा के पिता डॉ. मफो रबाडा ने भी इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपने बेटे को गलत बताया है। उन्होंने कहा, ‘मैदान पर खिलाड़ियों का जोश में रहना सही है, लेकिन जिस तरह की हरकत रबाडा ने की वो जायज नहीं है। आईसीसी ने जो उन पर जुर्माना लगाया है, वो बिल्कुल सही है। कोई भी खिलाडी तब तक बड़ा क्रिकेटर नहीं बनता जब तक वो अपने इमोशन पर कंट्रोल करना ना सीख लें”।

उन्होंने कहा, ”रबाडा अभी करियर के शुरुआती स्तर पर है और इस तरह की हरकतें उन्हें परेशानी में डाल सकती हैं”। बता दें कि पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए पांचवे वनडे मैच में भारतीय टीम ने 73 रनों से मैच जीत लिया था और इस जीत के साथ ही पहली बार दक्षिण अफ्रीका में सीरीज पर कब्जा करने में भी कांयाब रही थी।