चैम्पियन ट्राफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और बांग्लादेश का मुकाबला जारी है। मैच का रोमांच चरम पर है। लेकिन इस बीच पत्रकार राणा अय्यूब के एक ट्वीट ने कई लोगों का ध्यान खींचा है। राणा अय्यूब ने लिखा है कि अगर सेमीफाइनल में बांग्लादेश भारत के खिलाफ जीत जाता है, तो भारत की हार के बाद फाइनल में एक व्यक्ति को किस टीम को सपोर्ट करना चाहिए ताकि वो ज्यादा देशभक्त साबित हो सके। राणा अय्यूब के इस ट्वीट पर लोगों ने धुआंधार प्रतिक्रिया दी है।
Genuine queschan : If Bangladesh wins against India tom, which team must one support in the finals to appear more patriotic.
— Rana Ayyub (@RanaAyyub) June 14, 2017
एक यूजर ने गुस्से में लिखा है कि चाहे क्रिकेट के मैदान पर कुछ भी हो, मैं आपसे विनती करता हूं कि आप अपने लिए थोड़ा दिमाग खरीद लीजिए और इस तरह के बकवास ट्वीट ना करें। एक यूजर ने लिखा है कि आप रोज दवाइयां लिया करें, आपकी हालत खराब हो रही है। एक यूजर का कहना है कि कभी कभी ऐसा लगता है कि राणा भी एक ट्रोल है हमारी तरह जो रोज सिर्फ गालियां खाने आती हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि अगर बांग्लादेश भी हार जाए, पाकिस्तान भी हार जाए तो फिर रोने कौन आएगा। राणा अय्यूब के इस सवाल पर दीया नाम की एक यूजर ने मजेदार जवाब दिया है। इस यूजर ने लिखा है कि मैं समझता हूं कि एक मां हमेशा अपने बच्चे को पसंद करती है, और भारत ने बांग्लादेश को जन्म दिया है, इसलिए भारत के लोगों को बांग्लादेश को सपोर्ट करना चाहिए।
Regardless of what happens on the cricket field, I request you please buy yourself a brain and spare us mindless tweets.
— R. Vinayakan Aiyër (@vanderlust) June 15, 2017
Take medicine regularly…conditions seem to have deteriorated a lot.
— Kaumodaki (@ACofMediaCrooks) June 14, 2017
kabhi kabhi aisa lagta hai rana bhi ek troll hai humari tarah jo sirf gaaliyan khane aati hai
— ㅤ (firkiii) June 14, 2017
I guess a mother always prefers her child over anyone else and we practically mothered Bangladesh.
So Bangladesh I Guess.— Deeya (@deeyasingh95) June 14, 2017
If Bangladesh loses to India & later Pakistan too loses to India, who will break bangles?? #ENGvPAK @RanaAyyub https://t.co/1TV7PDJ8iz
— Digital ट्वीटर (@tweetw_ala) June 14, 2017

