भारतीय टीम में जयंत यादव के रूप में एक और आॅलराउंडर ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करायी है। वैसे तो इंग्लैंड के साथ चल रही वर्तमान टेस्ट सीरीज में विराट कोहली और आर. अश्विन का ही वर्चस्‍व रहा है। लेकिन, अपना पहला ही टेस्‍ट सीरीज खेल रहे जयंत यादव ने इन दोनों दिग्गजों के इतर क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान अपने प्रदर्शन से इस खिलाड़ी ने आकर्षित किया है। इस प्रदर्शन के बीच अगर कोई बात सबसे महत्‍वपूर्ण है तो वह है जयंत की परिपक्‍वता। हरियाणा का यह 26 वर्षीय खिलाड़ी मैदान पर चाहे बल्‍लेबाजी कर रहा हो या गेंदबाजी, हमेशा विश्‍वास से लबरेज नजर आता है। मुंबई टेस्‍ट में जयंत ने अपने करियर का पहला शतक जमाया। उनकी 104 रन की बेहतरीन पारी में 15 चौके शामिल रहे।

मुंबई टेस्ट मैच में भले ही विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा दोहरा शतक जमा दिया हो, लेकिन ये मुमकिन नहीं होता अगर जयंत यादव उनके साथ 8वें विकेट के लिए 200 से ज़्यादा रन की साझेदारी नहीं करते और अपने टेस्ट करियर का पहला शतक नहीं जमाते। यादव ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाने के लिए 196 गेंदों का सामना किया। सेंचुरी तक पहंचने के लिए यादव ने 14 चौके जमाए और वोक्स की गेंद पर एक रन लेकर उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी टाइमिंग और दमदार स्ट्रोक्स के जरिए अपनी क्लास दिखा दी। जयंत और कोहली ने 8वें विकेट के लिए भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी कर डाली। दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 241 रनों की साझेदारी की।

इस दौरान जयंत यादव ने कुछ रिकॉर्ड्स में भी अपने नाम दर्ज़ करा लिया। वह नंबर-9 पर बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जमाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। जयंत से पहले कोई भी बल्लेबाज़ ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाया था। इससे पहले मो अजहरूद्दीन और कुंबले के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था। अजहर और कुंबले ने द. अफ्रीका के खिलाफ नौवें विकेट के लिए 161 रन की पार्टनरशिप की थी।

जयंत यादव ने अपने दूसरे ही टेस्ट मैच में दिखा दिया था कि वो बल्ले से भी धमाल मचा सकते हैं। इस बात का सबूत उन्होंने मोहाली टेस्ट मैच में दिया था। मोहाली टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 55 रन की दमदार पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। जयंत बल्ले से तो कमाल करते ही हैं, इसके साथ ही वो गेंदबाज़ी में भी धमाल मचाने में दम रखते हैं। जयंत ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ खेले दो टेस्ट मैच में 8 विकेट चटकाए हैं।