भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शानदार शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन कर रहे हैं। बुमराह कुछ रनों के अंतराल पर टीम को विकेट दिलाने का काम कर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह ने ट्रेविस हेड को बोल्ड कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। इस विकेट के साथ ही भारत ने मैच में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। भारत द्वारा पहली पारी में बनाए गए विशाल स्कोर के सामने ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ाती दिख रही है। भारत ने अपनी पहली पारी दूसरे ही दिन सात विकेट के नुकसान पर 443 रनों पर घोषित कर दी थी। मैच के तीसरे दिन शुक्रवार के दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 63 ओवरों में 145 रनों पर ही अपने सात विकेट खो दिए हैं। हेड 48 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए, इस दौरान उन्होंने दो चौके भी लगाए। हेड अच्छी लय मं नजर आ रहे थे और गेंदबाजों को काफी संभलकर खेल रहे थे, ऐसे में उन्हें आउट करना कतई आसान नहीं था।

इसी बीच गेंदबाजी करने आए जसप्रीत बुमराह ने एक शानदार गेंद फेंक हेड को बोल्ड किया। गेंद तेजी से स्टंप के अंदर आकर गिल्लियां लेकर उड़ गई। इस विकेट के बाद कप्तान विराट कोहली भी बेहद उत्साहित नजर आए और उन्होंने अपने ही अंदाज में मैदान में जश्न मनाया। बता दें कि इससे पहले तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने अच्छी लय में दिख रहे मार्क्स हैरिस को 36 के कुल स्कोर आउट किया। हैरिस जसप्रीत बुमराह की गेंद पर हुक करने के प्रयास में ईशांत को कैच देकर पवेलियन वापस हो लिए।

हैरिस ने 35 गेंदों की पारी में दो चौके मारे। शॉन मार्श (19) और हेड ने मेजबान टीम को संभालने की उम्मीद जगाई। यह दोनों सावधानी से बल्लेबाजी कर रहे थे और लग रहा था कि लंच तक ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका नहीं लगेगा, लेकिन बुमराह ने इस साझेदारी को 36 रनों से आगे नहीं जाने दिया। मार्श 89 के कुल स्कोर पर बुमराह की गेंद पर एल्बीडब्लयू आउट दे दिए गए और इसी के साथ लंच की घोषणा कर दी गई थी।