जेसन रॉय और जोस बटलर की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत गुरुवार को इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इस सीरीज ऑस्ट्रेलिया की ये लगातार चौथी हार है। पहले तीन मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया यह सीरीज पहले ही गंवा चुकी है। रिवरसाइड ग्राउंड में खेले गए सीरीज के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लगातारा तीन मैचों में मिडल ऑर्डर में फ्लॉप होने वाले एरोन फिंच को इस मैच में ओपनिंग करने का मौका मिला। फिंच ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए एक शानदार शतक जड़ दिया, लेकिन इस शतक के बावजूद वह टीम की हार को रोक नहीं पाए। एरोन फिंच और ट्रेविस हेड ने मिलकर पहले विकेट के लिए 101 रन जोड़े। 20वें ओवर में हेड के आउट होने के बाद शॉन मार्श ने फिंच के साथ मिलकर टीम को संभालने का काम किया। फिंच शतक पूरा करने के बाद आउट हो गए और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम बिखर गई। एक समय 400 के करीब नजर आने वाली ऑस्ट्रेलिया की पारी 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 310 रन ही बना पाई।

इंग्लैंड ने जीता मैच।

311 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय ने शानदार शतक लगाया। रॉय ने 83 गेंदो पर 101 रनों की पारी खेलकर टीम के लिए लक्ष्य को काफी आसान बना दिया। वहीं रॉय के अलावा जॉनी बियरस्टो ने भी 66 गेंदो पर 79 रनों की बहुमूल्य पारी खेलने में कामयाब रहे। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने 29 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाकर टीम को 44.4 ओवर में ही जीत दिलाने का काम किया।

वहीं गेंदबाजी में इंग्लैंड की तरफ से डेविड विली ने 7 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट झटके और अपनी टीम को मैच जिताया। इंग्लैंड ने इस मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया और इस जीत के साथ अब इंग्लैंड की नजरें अंतिम वनडे में ऑस्ट्रेलिया को मात दे व्हाइट वॉश करने की होगी। वहीं अंतिम वनडे जीत ऑस्ट्रेलिया सम्मान के साथ सीरीज खत्म करना चाहेगी।