वेस्टइंडीज के कप्तान जासन होल्डर ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 137 रन बनाकर मैच बचाने वाले रोस्टन चेस की जमकर तारीफ की लेकिन यह भी कहा कि श्रृंखला के बाकी मैचों में भी उन्हें यह लय कायम रखनी होगी। होल्डर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘रोस्टन को इसका श्रेय दिया जाना चाहिए जिसका यह दूसरा ही टेस्ट था और उसने इन हालात में ऐसी बल्लेबाजी की । उसे पूरा श्रेय जाता है और उम्मीद है कि वह आगे भी इस लय को कायम रखेगा।’
कैरेबियाई कप्तान ने कहा कि तीन साझेदारियां उनकी टीम के लिए अहम साबित हुई। उन्होंने कहा,‘साझेदारियां अहम थी। जर्मेइन ब्लैकवुड और रोस्टन चेस ने शुरूआत में अच्छी साझेदारी की जिससे पूरे दिन के लिए नींव पड़ गई। रोस्टन जैसे खिलाड़ी का श्रृंखला में इस तरह का प्रदर्शन करते रहना जरूरी है । हम गेंदबाजी और बल्लेबाजी में लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं लेकिन अब हमें इस पर फोकस करना होगा।’ उन्होंने अर्धशतक जमाने के अलावा चेस के साथ अहम साझेदारियां करने वाले जर्मेइन ब्लैकवुड और शेन डोरिच की तारीफ की।

