लंदन, 27 अगस्त (एएफपी)। इंग्लैंड के टैस्ट मैचों में नई गेंद से गेंदबाजी करने वाले जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड चोटिल होने के कारण घरेलू सत्र के अंतिम कुछ हफ्तों में क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट ने शनिवार को इसकी घोषणा की। हालांकि इनके बांग्लादेश के साथ होने वाले दौरे के लिए फिट होने की उम्मीद है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट के बयान के अनुसार इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले एंडरसन अपने दाएं कंधे का रिहैबिलिटेशन करा रहे हैं और वह लंकाशर के लिए बचे हुए 2016 काउंटी सत्र में नहीं खेलेंगे। ब्राड ने पिछले शनिवार को एडबेस्टन में नाटिंघमशर के लिए टी-20 ब्लास्ट सेमीफाइनल खेला था जिसमें उनकी टीम को नार्थम्पटनशर से हार मिली थी।

