दुर्घटना में गंभार रूप से घायल होने के बाद लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर चल रहे टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर जैकब मार्टिन के लिए की जा रही दुआओं ने असर दिखा दिया है। जैकब मार्टिन को आईसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। अब मार्टिन खतरे से बाहर हैं और बात कर रहे हैं। बड़ोदरा में हुई सड़क दुघर्टना में मार्टिन के फेफड़े और लीवर को काफी नुकसान पहुंचा था। जिसके बाद आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और खिलाड़ियों से मदद की गुहार लगाई थी।
मार्टिन को मदद के रूप में लगभग 16 लाख रुपए मिल चुके हैं। अब तक किए गए अस्पताल का खर्च 15 लाख रुपये से अधिक है। इसमें बड़ोदा और इंडियन क्रिकेट से जुड़े लोगों द्वारा की गई मदद शामिल है। इसके अलावा कुछ अंपायरर्स और मैच रेफरी ने भी इलाज में आर्थिक रूप से सहयोग दिया है। वहीं, जो पैसे के रूप में मदद नहीं कर पाए, वह व्यक्तिगत रूप से देखभाल में लगे रहे।
बीते साल 28 दिसंबर को जैकब मार्टिन एक सड़क दुघर्टना में बुरी तरह घायल हो गए थे। इसके बाद से बडोदरा के अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है और उन्हें लाइफ सपॉर्ट पर रखा गया था। सड़क दुघर्टना में मार्टिन के फेफड़े और लीवर को काफी नुकसान पहुंचा है। महंगा इलाज होने के परिवार ने फंड के लिए गुहार लगाई थी। अस्पताल का बिल 11 लाख रुपये के पार पहुंच गया है और मार्टिन को अभी और पैसों की जरूरत है।
मार्टिन के परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वह अकेले दम पर उनका इलाज करा पाता। इस वजह से परिवार वालों ने उनके इलाज के लिए बीसीसीआई और दूसरे क्रिकेटर्स से मदद की गुहार लगाई। इसके बाद बीसीसीआई ने उनके इलाज के लिए पांच लाख रुपये की मदद की है, जबकि बड़ौदा क्रिकेट संघ ने उन्हें तीन लाख रुपये दिया है। बड़ौदा क्रिकेट संघ के एक अधिकारी के मुताबिक जब उन्हें इस घटना के बारे में पता चला तो वह उनकी मदद करने के लिए आगे आए।
इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने हर संभव मदद का वादा करते हुए कहा कि वो खुद को अकेला न समझें और मैं उनके परिवार के साथ खड़ा हूं। वहीं, मार्टिन के लिए क्रुणाल पंड्या ने भी आगे आकर मार्टिन की मदद की है। पंड्या ने ब्लैंक चेक देते हुए मार्टिन के परिवार वालों से निवेदन किया कि वह इसमें इलाज के लिए जो भी पैसे लगे वो भर लें। इसके अलावा, आशीष नेहरा, जहीर खान भी जैकब के इलाज के लिए आगे आए।