Syed Mushtaq Ali Trophy: गुजरात के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले को झारखंड की टीम एक रन से अपने नाम करने में कामयाब रही। झारखंड की ओर से एक बार फिर ईशान किशन ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने का काम किया। ईशान ने सिर्फ 19 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली। ईशान के अलावा आनंद सिंह ने भी टीम के लिए 45 रनों की शानदार पारी खेलने का काम किया। गुजरात के कप्तान प्रियांक पांचाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड की टीम ने पहले विकेट के लिए शानदार 82 रनों की साझेदारी की। आनंद सिंह और ईशान किशन ने शुरुआत से ही गेंदबाजों पर दबाब बनाए रखा। 82 के स्कोर पर ईशान किशन को अक्षर पटेल ने करण पटेल के हाथों कैच आउट करा गुजरात को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद झारखंड की पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 18 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 147 रन ही जोड़ सकी।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत खराब रही और टीम ने 9 रनों पर ही अपने दो अहम विकेट खो दिए। हालांकि, इसके बाद करण पटेल ने टीम को संभालने की कोशिश की। 26 गेंदों में 35 रनों की पारी खेलने वाले करण को दूसरे छोर से किसी भी खिलाड़ी का ज्यादा समय तक साथ नहीं मिला। गुजरात की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी और मुकाबला एक रन से गंवा बैठी। बता दें कि सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के सुपर लीग चरण में मुंबई के अलावा कर्नाटक, बंगाल और रणजी तथा ईरानी कप चैंपियन विदर्भ घरेलू टी20 टूर्नामेंट में खिताब के दावेदारों में शामिल हैं।
हालांकि सभी की नजरें मुंबई पर टिकी होंगी जिसने मौजूदा सत्र में विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीता और ग्रुप चरण में सिर्फ एक मैच हारने के बाद सुपर लीग चरण में प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार है।मुंबई की चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर के अनुसार रहाणे को ग्रुप चरण में खेलना पड़ा लेकिन अब उन्हें उबरने के लिए आराम की जरूरत है। ग्रुप चरण में मुंबई की टीम ग्रुप सी में छह में से पांच मैच जीतकर शीर्ष पर रही थी लेकिन रहाणे इस दौरान 9 .67 की औसत से सिर्फ 58 रन बना पाए।