आईपीएल-10 में ऑल राउंडर इरफान पठान पर दो बार बोली लगाई गआ लेकिन दोनों ही बार उन्हें किसी टीम ने अपने साथ शामिल नहीं किया लेकिन किस्मत ने पठान का साथ दिया और हैमस्ट्रिंग के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके ड्वेन ब्रावो की जगह आखिरकार उन्हें गुजरात लायंस में जगह मिल गई।
बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में 50 लाख के बेस प्राइज पर अनसोल्ड रहे इरफान के साथ ईशांत शर्मा और इमरान ताहिर को कोई खरीदार नहीं मिला था। लेकिन बाद में ईशांत को किंग्स इलेवन पंजाब और ताहिर को पुणे पुणे सुपरजायंट ने ले लिया। अब ऐसे में इरफान पठान बाहर रह गए। इस सीजन में अभी तक 30 मैच खेले जा चुके हैं। मगर पठान 31वें मैच यानी आज वापसी कर सकते हैं।
गुजरात लायंस 7 में से 5 मैच हारकर अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर है, जबकि आज उसका सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होने जा रहा है। आरसीबी की भी हालत इस वक्त बेहद पतली है और वह करो या मरो की स्थिति में है। पठान 102 आईपीएल मैचों में 80 विकेट झटक चुके हैं। वहीं बल्ले से उन्होंने 120 के स्ट्राइक रेट से 1137 रन भी बनाए हैं। हालांकि पठान का पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था। पिछले साल पुणे की ओर से खेले और 3 मुकाबलों में उन्होंने महज़ 11 रन बनाए।
आरसीबी का पिछला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बारिश के चलते धुल गया था। इसकी वजह से बैंगलोर करो या मरो की स्थिति में है।प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए ऐसे में उन्हें अगले छह में से पांच मैच जीतने ही होंगे। वहीं गुजरात लायंस की हालत भी कुछ खास नहीं है। इस टीम को भी अगर अंतिम चार में जगह बनानी है तो अगले मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे।
संभावित टीमें :
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, क्रिस गेल, शेन वॉटसन, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, मंदीप सिंह, एडम मिल्न, सरफ़राज़ खान, श्रीनाथ अरविन्द, केदार जाधव, स्टुअर्ट बिन्नी, सैमुएल बद्री, ट्रैविस हेड, सचिन बेबी, इकबाल अब्दुल्ला, केएल राहुल, आवेश खान, तबरेज़ शम्सी, टाईमल मिल्स, बिली स्टैनलेक, पवन नेगी, प्रवीण दुबे और अनिकेत चौधरी।
गुजरात लॉयंस: सुरेश रैना, रविन्द्र जडेजा, ब्रेंडन मैकलम, आरोन फिंच, जेम्स फॉकनर, इरफान पठान, ड्वेन ब्रावो, एंड्रू टाई, दिनेश कार्तिक, धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, प्रदीप सांगवान, इशान किशन, जयदेव शाह, शिविल कौशिक, शादाब जकाती, जेसन रॉय, चिराग सूरी, मुनाफ पटेल, मनप्रीत गोनी, बेसिल थम्पी, नाथू सिंह, अक्षदीप नाथ, शुभम अगरवाल, शेली शौर्य, प्रथम सिंह, तेजस बरोका।
