Ireland vs West Indies, Ire vs WI 1st ODI: आयरलैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज का पहला वनडे मैच रविवार को यहां डबलिन के क्लॉनटर्फ क्रिकेट क्लब मैदान पर खेला जा रहा है। शाई होप और जोन केंपल की शानदार सतकीय साझेदारी की बौदलात वेस्टइंडीज ने आयरलैंड के सामने जीत के लिए 382 रनों का लक्ष्य रखा है। आयरलैंड और वेस्ट इंडीज के बीच खेले जा रहे इस मैच में आयरलैंड के कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आयरलैंड में मौसम काफी ठंडा है वेस्ट इंडीज के लिए परिस्थितियां थोड़ी कठिन होंगी क्योंकि कुछ विंडीज खिलाड़ी इसके आदी नहीं हैं। सुबह की शुरुआत में पेसरों को कुछ मदद मिलने की संभावना है, इसलिए यहां पहली गेंदबाजी करना अच्छा निर्णय है।

इंग्लैंड के खिलाफ अपने ही घर में वनडे और टी20 की रोमांचक सीरीज खेलने के बाद वेस्ट इंडीज विश्वकप से पहले अपना आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए इस त्रिकोणीय सीरीज को हर हाल में जीतना चाहेगा। वहीं हालही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में आयरलैंड ने शानदार गेंदबाजी की थी। ऐसे में उन्हें कम आंकना वेस्ट इंडीज को भारी पड़ सकता है।

 

Live Blog

Highlights

    19:26 (IST)05 May 2019
    जीत के लिए 382 रनों की जरूरत

    शाई होप और जोन केंपल की शानदार सतकीय साझेदारी की बौदलात वेस्टइंडीज ने आयरलैंड के सामने जीत के लिए 382 रनों का लक्ष्य रखा है।

    17:36 (IST)05 May 2019
    बिना कोई विकेट गंवाए 186 रन

    30 ओवर के खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने बिना कोई विकेट गंवाए 186 रन बना लिए हैं। दोनों ही बल्लेबाज अब रनों की रफ्तार को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं।

    16:53 (IST)05 May 2019
    शाई होप ने जड़ा अर्धशतक

    शाई होप और जोन कैंपल समझदारी के साथ पारी को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। शाई होप ने 7 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किय़ा। दूसरी छोर पर जोन कैंपल भी उनका साथ दे रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के स्कोर को 110 के पार पहुंचाया।

    16:11 (IST)05 May 2019
    वेस्टइंडीज की अच्छी शुरुआत

    टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने शुरुआती 12 ओवर में 60 रन जड़ दिए हैं। शाई होप और जोन कैंपल समझदारी के साथ पारी को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।