IRE vs SCO 5th T20I Match Live Cricket Score Streaming Online: आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के बीच त्रिकोणीय सीरीज का पांचवां टी20 मैच नीदरलैंड्स के द हेग स्थित स्पोर्टपार्क वेस्टव्लियेट में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से आयरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाना है। तीनों टीमें जून 2024 में अमेरिका (यूएसए) और वेस्टइंडीज में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए अपनी तैयारी तेज कर रही हैं।

अब तक खेले गए 4 मुकाबलों में नीदरलैंड्स, आयरलैंड और स्कॉटलैंड ने 1-1 मैच में जीत हासिल की है। कुछ 6 मैच की टी20 सीरीज है। 20 मई को द हेग में तीसरा टी20 मैच रद्द करना पड़ा था, क्योंकि बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो पाया था। चूंकि ये टीमें टी20 विश्व कप में हिस्सा लेंगी, इसलिए इनके नतीजों पर भारतीय प्रशंसकों की भी नजर है। इस लेख में हम पांचवें टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स के बारे में जानेंगे।

आयरलैंड बनाम स्कॉटलैंड मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा। मैच को भारत में FanCode (फैनकोड) ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है। अन्य जगह सीरीज को यूरोपीय क्रिकेट नेटवर्क पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।

मैच का ऑनलाइन स्कोर देखने के लिए आप आयरलैंड क्रिकेट की आधिकारिक साइट https://cricketireland.ie/matches/?tab=m_summary#m130d0333-72ce-424f-826b-6d71af5b4a9f विजिट कर सकते हैं। आयरलैंड क्रिकेट मैच को यूट्यूब (https://www.youtube.com/watch?v=q69fKtu6-dE) पर भी लाइव स्ट्रीम करेगा।

ये हैं आयरलैंड और स्कॉटलैंड की टीमें

आयरलैंड की पूरी टीम: एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, फिओन हैंड, बेंजामिन व्हाइट, क्रेग यंग, नील रॉक, रॉस अडायर।

स्कॉटलैंड की पूरी टीम: माइकल जोंस, ओली हेयर्स, चार्ली टियर, रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), माइकल लीस्क, मार्क वॉट, क्रिस ग्रीव्स, क्रिस्टोफर सोल, गेविन मेन, ब्रैडली करी, जॉर्ज मुंसे, ब्रैंडन मैकमुलेन, जैक जार्विस, सफयान शरीफ।