न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट के नाबाद 56 गेंदों में 100 रन के बाद भी टी-20 ब्लास्ट में ससेक्स शार्क की टीम को हैम्पशायर हॉक्स के खिलाफ हार का सामना करन पड़ा। 199 रनों के लक्ष्य के जवाब में ससेक्स की टीम 6 विकेट पर 177 रन ही बना सकी। हैम्पशायर ने लगातार चार हार के बाद टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत दर्ज की। आईपीएल 2022 में सीफर्ट ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) के हिस्सा थे।
सीफर्ट के अलावा ससेक्स के लिए डेलरे रॉलिन्स ने 32 रनों की पारी खेली। अंतिम ओवर में विकेटकीपर बल्लेबाज ने तीन छक्कों जड़कर अपना शतक पूरा किया। टीम एक समय 61 के साथ चार विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। इसके बाद सीफर्ट और रॉलिन्स ने टीम को संभाला। 17 वें ओवर में रॉलिन्स के रन आउट होने से पहले दोनों ने सिर्फ 34 गेंदों पर 71 रनों की शानदार साझेदारी की।
इसके बाद सीफर्ट को किसी का साथ नहीं मिला और 22 रन से हार का सामना करना पड़ा। कप्तान जेम्स विंस और बेन मैकडरमोट के बीच 124 रनों की ओपनिंग साझेदारी के दम पर हैम्पशायर ने 199 रनों का विशाल स्कोर बनाने में कामयाबी हासिल की। विंस ने 41 गेंदों में 65 रन और मैकडरमोट ने 35 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली। इसके अलावा लियाम डॉसन ने 5 गेंदों पर 14 रनों की पारी खेली।
आईपीएल में नहीं मिला ज्यादा मौका- टिम सिफर्ट को आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला। उन्होंने दो मैचों में 24 रन बनाए। इसमें 21 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा। वह कोरोना से भी संक्रमित हो गए थे। साल 2021 में वह कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की टीम में थे। उस सीजन में भी उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला था। वह उस समय भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे।
टिम सिफर्ट के करियर पर नजर- साल 2018 में डेब्यू करने के बाद 27 साल के टिम सिफर्ट ने अबतक 40 टी-20 मैचों में 23.53 की औसत और 129.83 की औसत से 753 रन बनाए। इसमें पांच अर्धशतक शामलि है। उनका हाई स्कोर 84 रन है।
