सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को आईपीएल के 11वें सीजन में ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले क्वालीफायर-2 में मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स को 13 रनों से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल में उसका सामना रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। हैदराबाद ने बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 174 रनों की चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। कोलकाता इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और पूरे ओवर खेलने के बाद नौ विकेट के नुकसान पर 161 रन ही बना सकी। कोलकाता की टीम एक समय इस मैच में जीत की प्रबल दावेदार नजर आ रही थी, लेकिन टीम को आखिर में हार का सामना करना पड़ा। टीम की इस हार के बाद कोलकाता के को-ओनर शाहरुख खान ने टीम के खिलाड़ियों की तारीफ की। उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा, ”मुझे टिकट कैंसल करना पड़ेगा, लेकिन टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया। टीम को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन खिलाड़ियों ने अपनी पूरी कोशिश की। अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से मैं खुश हूं। एंटरटेंमेंट और गर्व के बहुत सारे पलों के लिए शुक्रिया। हम एक जबरदस्त टीम हैं!

फोटो- IPL वीडियो स्क्रीनशॉट

हैदराबाद की जीत के हीरो अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान रहे जिन्होंने पहले 10 गेंदों में चार छक्के और दो चौकों की मदद से 34 रनों की पारी खेली और फिर गेंद से कमाल दिखाते हुए चार ओवर में महज 19 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा सिद्धार्थ कौल और कार्लोस बै्रथेवेट को दो सफलताएं मिलीं।कोलाकात के लिए क्रिस लिन ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 31 गेंदों का सामना किरया और चार चौकों के अलावा दो छक्के लगाए। सुनील नरेन ने 13 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए। शुभमन गिल ने 30 रनों की पारी खेली। नीतिश राणा ने 22 रनों का योगदान दिया।

हैदराबाद के लिए रिद्धिमान साहा ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 27 गेंदों का सामना किया और पांच बार गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया। शिखर धवन ने 24 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली। शकिब अल हसन 28 और दीपक हुड्डा 19 रनों का योगदान देने में सफल रहे। कोलकाता के लिए कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए। पीयूष चावला, सुनील नरेन और शिवम मावी को एक-एक विकेट मिला।