RR vs SRH, IPL 2018 : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में आज राजस्थान रॉयल्स अपने घर सवाई मानसिंह स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। हैदराबाद की कोशिश इस मैच में जीत हासिल करते हुए हैट्रिक लगाने की होगी। कप्तान केन विलियमसन ने हैदराबाद की बल्लेबाजी को बखूबी संभाला है। उन्होंने अभी तक सात पारियों में 43.16 की औसत से 259 रन बनाए हैं। हैदराबाद की सबसे बड़ी चिंता सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रिद्धिमान साहा का न चलना है। हैदराबाद की ताकत उसकी गेंदबाजी है। पिछले मैच में भुवनेश्वर कुमार नहीं थे, लेकिन फिर भी उनकी कमी नहीं खली थी। अफगानिस्तान के राशिद खान और बांग्लादेश के स्पिनर शाकिब अल हसन की जोड़ी ने अभी तक टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई है।
मुंबई और पंजाब को कम स्कोर वाले मैच में मात देने की एक वजह यह स्पिन जोड़ी भी रही थी। शाकिब ने अभी तक आठ विकेट अपने नाम किए हैं तो वहीं राशिद के हिस्से नौ सफलताएं आई हैं। वहीं तेज गेंदबाजों में सिद्धार्थ कौल और बासिल थम्पी काफी प्रभावी रहे हैं। सिद्धार्थ ने सात मैचों में नौ विकेट अपने नाम किए हैं। बासिल ने हालांकि कम मैच खेले हैं, लेकिन जितने खेल हैं सभी में उन्होंने प्रभावित किया है।
Highlights
दीपक हà¥à¤¡à¥à¤¡à¤¾ और यूसà¥à¤« पठान को दिखाना होगा दम
à¤à¤¸à¥‡ रहे हैं दोनों टीमों के आकड़े
कपà¥à¤¤à¤¾à¤¨ रहाणे पर होगी टीम की निगाहें
रिद्धिमान साहा को नीलामी के दौरान हैदराबाद की टीम ने पांच करोड़ में खरीदा था। साहा अभी तक इस टूर्नामेंट में बड़े रन बनाने में कामयाब नहीं रहे हैं। साहा आने वाले मैचों में अपने बल्ले से प्रदर्सन करना चाहेंगे। ऐसे में राजस्थान के खिलाफ साहा एक लंबी पारी खेलकर फॉर्म को वापस पाना चाहेंगे।
आईपीएल 2018 के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम को हैदराबाद से करारी हार का सामना करना पड़ा था। सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का आगाज किया। राजस्थान की कोशिश आज के मैच को जीतककर हिसाब बराबर करने की होगी।
दीपक हुड्डा और यूसुफ पठान जैसे खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी से सनराइजर्स को मैच जिताना चाहेंगे। दोनों ही खिलाड़ी का बल्ला इस टूर्नामेंट में ज्यादा समय तक खामोश ही रहा है। वही विश्व टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान टीम के स्पिन आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं और सफल भी रहे हैं। तेज गेंदबाजी में वे भुवनेश्वर कुमार पर भी निर्भर होंगे। वहीं शाकिबुल हसन, बिली स्टैनलेक, सिद्धार्थ कौल भी उनके आक्रमण में शामिल हैं।
रहाणे इस मैच में अगर अर्धशतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को पछाड़ आईपीएल में अर्धशतक लगाने के मामले में आगे हो जाएंगे। रहाणे ने आईपीएल करियर में कुल 25 अर्धशतक लगाए हैं, वहीं एबी डिविलियर्स के नाम भी आईपीएल में इतने ही अर्धशतक दर्ज है।
दोनों टीमें अबतक आठ बार आमने-सामने आई हैं, जिनमें दोनों ही ने 4-4 मैचों में जीत दर्ज की है। ऐसे में आज जिस टीम को जीत मिलती है वह बाजी मारने में कामयाब हो जाएगी। हादराबाद पिछले दो लो स्कोरिंग मैच जीतकर बढ़े हुए मनोबल के साथ मैदान पर उतरेगी। वहीं राजस्थान की कोशिश इस जीत को हासिल कर खुद को टूर्नामेंट में और मजबूत करने की होगी।
कप्तान रहाणे पर टीम के बल्लेबाजी क्रम की जिम्मेदारी है, जिसमें उन्हें बेन स्टोक्स और राहुल त्रिपाठी से सहयोग की उम्मीद होगी। संजू सैमसन का बल्ला हालांकि लगातार चल रहा है। इस मैच में रहाणे उम्मीद करेंगे कि सैमसन बल्ले से कमाल दिखाएं। टीम की गेंदबाजी औसत रही है, और यहां भी उसे अपने खेल के स्तर को ऊपर उठाने की जरूरत है।
राजस्थान पांच मैचों में छह अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। राजस्थान ने हालांकि अपने अभियान की अच्छी शुरुआत नहीं की थी। उसे पहले मैच में ही हैदराबाद ने नौ विकेट से हराया था। टीम की बल्लेबाजी की कमी यह है कि उसके बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और अहम समय पर टीम को मंझधार में छोड़ गए।