आरसीबी के कप्तान विराट कोहली राजस्थान के खिलाफ हर हाल में जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे। आरसीबी ने पिछले तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है, ऐसे में टीम के खिलाड़ियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। राजस्थान के खिलाफ जहां आरसीबी के पास मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी दावेदारी मजबूत करने का मौका होगा, तो वहीं कप्तान कोहली इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर में कुल 162 मैच खेले हैं। जिस दौरान उन्होंने 130.96 के स्ट्राइक रेट के साथ 4944 रन बनाने में कामयाबी हासिल की है। अगर कोहली का बल्ला राजस्थान के खिलाफ चलता है और वह 56 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे जिनके नाम आईपीएल में 5000 रन होंगे। कोहली आईपीएल में अभी तक कुल 34 अर्धशतक और चार शतक लगाने में कामयाब रहे हैं। विराट की कोशिश आज एक और अर्धशतक लगा इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने की होगी।
वहीं अगर राजस्थान की बात की जाए तो वह इस मैच में अपने दो स्टार खिलाड़ियों जोस बटलर और बेन स्टोक्स के बिना उतरेगी। यह दोनों राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ने के लिए इंग्लैंड रवाना हो गए हैं। बटलर के जाने से बेशक टीम को झटका लगेगा, क्योंकि वो टीम की बल्लेबाजी को एक छोर से संभाले रहते थे। उन्होंने आईपीएल में पिछले पांच मैचों में लगातार पांच अर्धशतक जड़े थे। उनकी गैरमौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी का भार कप्तान अजिंक्य रहाणे पर होगा। रहाणे इस सीजन में बल्ले से नियमित अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
वहीं बटलर के अलावा संजू सैमसन राजस्थान के लिए लगातार रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। उन पर भी इस अहम मैच में बड़ी जिम्मेदारी होगी। राजस्थान को अगर इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करना है तो टीम के सबी खिलाड़ियों को अपना योगदान देना होगा।
