IPL 2022 PBKS vs LSG Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के 42वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 20 रनों से हरा दिया। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 153 रन बनाए। 154 रनों के टारगेट के जवाब में पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 133 रन बनाए। लखनऊ की यह सीजन में छठी जीत है। इसके साथ ही टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई।
पंजाब को कप्तान मयंक अग्रवाल और शिखर धवन की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। टीम को पहला झटका 5वें ओवर में लगा। दुष्मंथा चमीरा ने खतरनाक दिख रहे मंयक को पवेलियन भेजा। पावरप्ले में 46 रन बने और एक विकेट गिरा। सातवें ओवर में रवि बिश्नोई ने शिखर धवन को पवेलियन भेजा। आठवें ओवर में भनुका राजपक्षे को क्रुणाल पांड्या ने पवेलियन भेजा।
13वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन को मोहसिन खान ने पवेलियन भेजा। 14वें ओवर में जितेश शर्मा को क्रुणाल पांड्या ने पवेलियन भेजा। 16वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो को दुष्मंथा चमीरा ने पवेलियन भेजा। 18वें ओवर में मोहसिन खान ने कगिसो रबाडा और राहुल चाहर को पवेलियन भेजा। ऋषि धवन 21 और अर्शदीप सिंह 0 रन बनाकर नाबाद रहे।
लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका तीसरे ओवर में ही लग गया। केएल राहुल को कगिसो रबाडा ने पवेलियन भेज दिया। पावरप्ले में 1 विकेट गिरा और 39 रन बने। दूसरा विकेट 13 वें ओवर में गिरा। क्विंटन डीकॉक को संदीप शर्मा ने पवेलियन भेजा। 14वें ओवर में दीपक हुड्डा रन आउट हुए। 15 वें ओवर में रबाडा ने क्रुणाल पांड्या और आयुष बडोनी को पवेलियन भेजा।
IPL 2022 LSG vs PBKS: गेंद दर गेंद स्कोर की जानकारी के लिए क्लिक करें
लखनऊ को छठा झटका 16वें ओवर में राहुल चाहर ने मार्क्स स्टोयनिस को आउट करके दिया। 18वें ओवर में उन्होंने जेसन होल्डर को पवेलियन भेजा। 19 वें ओर में रबाडा ने दुष्मंथा चमीरा को पवेलियन भेजा। मोहसिन खान 13 और आवेश खान 2 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब के लिए कगिसो रबाडा ने 4,संदीप शर्मा ने 1 और राहुल चाहर ने दो विकेट लिए। मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली टीम की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ। लखनऊ की टीम में एक बदलाव हुआ। मनीष पांडे की जगह आवेश खान की वापसी हुई।
Indian Premier League, 2022
Punjab Kings
133/8 (20.0)
Lucknow Super Giants
153/8 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 42 )
Lucknow Super Giants beat Punjab Kings by 20 runs
IPL 2022, PBKS vs LSG : लखनऊ ने पंजाब को हराकर सीजन में छठी जीत दर्ज की। इसके साथ ही टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई। पंजाब की टीम 9 में 5 मैच हार गई है।
आखिरी ओवर में पंजाब को 31 रनों की जरूरत थी। ऋषि धवन ने आवेश खान की पहली दो गेंदों पर चौका और छ्क्का जड़ा। बाकी के चार गेंदों पर कोई रन नहीं आया। लखनऊ को 20 रनों से जीत मिली। पंजाब की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 133 रन ही बना सकी।
18 ओवर में पंजाब का स्कोर 8 विकेट पर 117 रन। राहुल चाहर 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मोहसिन खान ने उन्हें आउट किया। जीत के लिए 2 ओवर में 37 रनों की जरूरत। ऋषि धवन 6 रन बनाकर क्रीज पर।
मोहसिन खान ने कगिसो रबाडा को पवेलियन भेजा। उन्होंने 2 रन बनाए। जीत के लिए 16 गेंदों र 42 रनों की जरूरत। ऋषि धवन 6 रन बनाकर क्रीज पर।
17 ओवर में पंजाब का स्कोर 6 विकेट पर 112 रन। जीत के लिए 3 ओवर में 42 रनों की जरूरत। कगिसो रबाडा 2 और ऋषि धवन 6 क्रीज पर। ओवर में 7 रन बने।
जॉनी बेयरस्टो को दुष्मंथा चमीरा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 32 रन बनाए। पंजाब का स्कोर 15.2 ओवर में 6 विकेट पर 103 रन। जीत के लिए 28 गेंदों पर 51 रनों की जरूरत। ऋषि धवन 0 रन बनाकर क्रीज पर।
पंजाब के 5 विकेट गिरे। क्रुणाल पांड्या 2 रन बनाकर आउट हुए। नए बल्लेबाज के तौर पर ऋषि धवन आए हैं। पंजाब का स्कोर 13.4 ओवर में 5 विकेट पर 92। जीत के लिए 38 गेंदों पर 62 रनों की जरूरत।
लियाम लिविंगस्टोन को मोहसिन खान ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 18 रन बनाए। 12.1 ओवर में 4 विकेट पर 88 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो 20 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 46 गेंदों पर 65 रनों की जरूरत।
10 ओवर का खेल समाप्त। पंजाब का स्कोर 3 विकेट पर 67 रन। जीत के लिए 10 ओवर में 87 रनों की जरूरत। लियाम लिविंगस्टोन 3 और जॉनी बेयरस्टो 14 रन बनाकर क्रीज पर।
भनुका राजपक्षे को क्रुणाल पांड्या ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 9 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो 12 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 72 गेंदों पर 96 रनों की जरूरत। पंजाब का स्कोर 8 ओवर में 3 विकेट पर 58 रन।
पंजाब को लगा दूसरा झटका। शिखर धवन को रवि बिश्नोई ने 5 रन पर पवेलियन भेजा। टीम का स्कोर 6.3 ओवर में 2 विकेट पर 46 रन। जीत के लिए 81 गेंदों पर 108 रनों की जरूरत।
पंजाब को लगा पहला झटका। मयंक अग्रवाल को दुष्मंथा चमीरा ने उन्हें 25 रन पर पवेलियन भेजा। टीम का स्कोर 4.4 ओवर में 1 विकेट पर 35 रन। शिखर धवन 5 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 92 गेंदों पर 119 रनों की जरूरत।
3 ओवर का खेल समाप्त। पंजाब का स्कोर बगैर किसी विकेट के 21 रन। मयंक अग्रवाल 13 और शिखर धवन 3 रन बनाकर क्रीज पर। मोहसिन खान के ओवर में 15 रन बने। जीत के लिए 17 ओवर में 133 रनों की जरूरत।
पंजाब की बल्लेबाजी शुरू। मयंक अग्रवाल 0 और शिखर धवन 0 रन बनाकर क्रीज पर। मोहसिन खान के ओवर में बाय से 4 रन बने। पंजाब का स्कोर 1 ओवर में बगैर किसी विकेट के 4 रन।
20 ओवर का खेल समाप्त। लखनऊ ने 8 विकेट पर 153 रन बनाए। पंजाब को जीत के लिए 154 रनों का टारगेट। अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में 9 रन दिए। मोहसिन खान 13 और आवेश खान 2 रन बनाकर नाबाद रहे।
लखनऊ को लगा 8वां झटका। दुष्मंथा चमीरा को रबाडा ने 17 रन पर पवेलियन भेजा। टीम का स्कोर 18.4 ओवर में 8 विकेट पर 144 रन।
लखनऊ को लगा 7वां झटका। जेसन होल्डर को 11 रन पर राहुल चाहर ने पवेलियन भेजा। टीम का स्कोर 17.4 ओवर में 7 विकेट पर 126 रन। दुष्मंथा चमीरा 5 रन बनाकर क्रीज पर।
लखनऊ को लगा छठा झटका। मार्क्स स्टोयनिस 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। राहुल चाहर ने उनका विकेट लिया। टीम का स्कोर 111 रन 6 विकेट के नुकसान पर। जेसन होल्डर और दुष्मंथा चमीरा क्रीज पर।
रबाडा ने एक ही ओवर में लखनऊ को दो झटका दिया। क्रुणाल पांड्या 7 और आयुष बडोनी 4 रन बनाकर आउट हुए। टीम का स्कोर 14.5 ओवर में 5 विकेट पर 109 रन।
लखनऊ को लगा तीसरा झटका। दीपक हुड्डा रन आउट हुए। उन्होंने 34 रन बनाए। 13.3 ओवर में टीम का स्कोर 3 विकेट पर 104 रन। क्रुणाल पांड्या 6 रन बनाकर क्रीज पर। उनका साथ देने मार्क्स स्टोयनिस आए हैं।
लखनऊ को लगा दूसरा झटका। क्विंटन डीकॉक को संदीप शर्मा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 46 रन बनाए। टीम का स्कोर 12.4 ओवर में 2 विकेट पर 98 रन। दीपक हुड्डा 34 रन बनाकर क्रीज पर।
11 ओवर का खेल समाप्त। लखनऊ का स्कोर 1 विकेट पर 82 रन। दीपक हुड्डा 29 और क्विंटन डीकॉक 36 रन बनाकर क्रीज पर। लियाम लिविंगस्टोन के ओवर में 15 रन बने।
9 ओवर का खेल समाप्त। लखनऊ का स्कोर 1 विकेट पर 60 रन। दीपक हुड्डा 14 और क्विंटन डीकॉक 30 रन बनाकर क्रीज पर। लियाम लिविंगस्टोन के ओवर में 8 रन बने।
सात ओवर का खेल समाप्त। लखनऊ का स्कोर 1 विकेट पर 42 रन। दीपक हुड्डा 3 औक क्विंटन डीकॉक 23 रन बनाकर क्रीज पर। संदीप शर्मा ने ओवर में 3 रन दिए।
पांच ओवर का खेल समाप्त। लखनऊ का स्कोर 1 विकेट पर 32 रन। दीपक हुड्डा 2 और क्विंटन डीकॉक 19 रन बनाकर क्रीज पर। रबाडा के ओवर में 16 रन बने।
लखनऊ को लगा बड़ा झटका। केएल राहुल को 6 रन पर कगिसो रबाडा ने पवेलियन भेजा। टीम का स्कोर 2.5 ओवर में 1 विकेट पर 13 रन। डीकॉक 3 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर दीपक हुड्डा आए हैं।
लखनऊ की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। केएल राहुल और क्विंटन डीकॉक क्रीज पर। अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ओवर के बाद टीम का स्कोर बगैर किसी विकेट के 5 रन।
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह
पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पंजाब की टीम में कोई बादलाव नहीं हुआ है। जबकि लखनऊ में एक बदलाव हुआ है। मनीष पांडे की जगह आवेश खान की वापसी हुई है।
IPL 2022, PBKS vs LSG:लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 के अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल ने एलएसजी के लिए 62 गेंदों पर नाबाद 103 रन बनाकर एक शानदार शतक बनाया। टीम ने 20 ओवर में 168-6 का स्कोर खड़ा किया। जवाब मुंबई के ओपनर बल्लेबाज इशान किशन सिर्फ 8 रन पर आउट हो गए, जबकि उनके साथी रोहित शर्मा ने 39 रन बनाए। डेवाल्ड ब्रेविस (3) और सूर्यकुमार यादव (7) भी एलएसजी गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा कुछ नहीं कर सके। तिलक वर्मा ने 38 रन बनाए। टीम 20 ओवर में 132-8 के स्कोर तक ही पहुंच सकी और 36 रन से मैच हार गई।
पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187-4 का शानदार स्कोर बनाया। शिखर धवन ने 88 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि भानुका राजपक्षे ने भी 42 रन जोड़े। जवाब में, चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉबिन उथप्पा (1), मिशेल सेंटनर (9), और शिवम दुबे (9) के रूप में शुरुआत में कुछ विकेट जल्दी खो दिए। बाद में अंबाती रायुडू ने 39 गेंदों में 78 रन की शानदार पारी खेली। रवींद्र जडेजा ने भी 21 रन जोड़े, लेकिन सीएसके को 11 रन से हार का सामना करना पड़ा। टीम 20 ओवर में 176-6 तक पहुंच सकी।