IPL 2018 Live Cricket Score, CSK vs SRH Live Score, IPL Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-11 में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 4 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई ने 8 विकेट शेष रहते जीत दर्ज की। पहले विकेट के लिए शेन वॉट्सन और अंबाती रायडू के बीच शतकीय साझेदीर हुई, जिसने टीम को मजबूत शुरुआत दी। वॉट्सन ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए। हालांकि सुरेश रैना (2) जल्द चलते बने लेकिन इसके बाद अंबाती रायडू ने धोनी के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। रायडू ने 62 गेंदों में 7 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। ये राडयू का पहला आईपीएल शतक रहा। वहीं धोनी ने नाबाद 20 रन की पारी खेली, जिसके दम पर टीम ने 6 गेंदें शेष रहते जीत दर्ज की। हैदराबाद के लिए संदीप शर्मा ने एक विकेट लिया। चेन्नई के बल्लेबाज वॉटसन रन आउट हुए।
हैदराबाद को एलेक्स हेल्स के रूप में जल्द शुरुआती झटका लगा। हेल्स टीम के खाते में महज 2 ही रन का योगदान दे सके। इसके बाद शिखर धवन-केन विलियमसन के बीच शतकीय साझेदारी हुई, जिसने टीम को फिर से पटरी पर ला दिया। शिखर धवन 49 गेंदों में 3 छक्के और 10 चौकों की मदद से 79 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं विलियमसन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 51 रन टीम के खाते में जोड़े। इनके अलाव दीपक हुडा ने 11 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से शार्दुल ठाकुर को 2, जबकि दीपक चहर-ड्वेन ब्रावो को 1-1 सफलता हाथ लगी। (यहां देखें CSK vs SRH मैच का फुल स्कोरकार्ड)
IPL Live Streaming, CSK vs SRH Live Cricket Streaming, IPL 2018:

Highlights
चेनà¥à¤¨à¤ˆ को लगा दूसरा à¤à¤Ÿà¤•ा, रैना आउट
रायडू ने जड़ा अरà¥à¤§à¤¶à¤¤à¤•
हैदराबाद ने दिया 180 रन का टारगेट
हैदराबाद को लगा तीसरा à¤à¤Ÿà¤•ा, कपà¥à¤¤à¤¾à¤¨ विलियमसन आउट
धवन ने पूरा किया अरà¥à¤§à¤¶à¤¤à¤•
अरà¥à¤§à¤¶à¤¤à¤• की ओर धवन
हैदराबाद ने पूरे किठ50 रन
हैदराबाद ने पूरे किठ50 रन
पà¥à¤²à¥‡à¤‡à¤‚ग इलेवन
चेनà¥à¤¨à¤ˆ ने जीता टॉस, पहले करेगा गेंदबाजी
भुवनेश्वर कुमार अपने आखिरी ओवर में। पहली बॉल बाउंसर। अगली गेंद पर रायडू ने सिंगल लिया। तीसरी गेंद पर धोनी ने चौका लगाया। चौथी गेंद पर धोनी ने सिंगल लिया। अगली बॉल पर सिंगल और अंबाती ने शतक लगाया। लास्ट बॉल पर सिंगल और चेन्नई ने 8 विकेट से मैच जीता।
सिद्धार्थ कौल अपने तीसरे ओवर में। पहली चार गेंदों पर सिंगल। पांचवीं गेंद पर फिर से सिंगल। रायडू अपने शतक के बेहद करीब। लास्ट बॉल फुलटॉस, जिस पर धोनी ने छक्का लगाया। चेन्नई को जीत के लिए 8 रन की दरकार।
संदीप शर्मा अपने स्पेल के आखिरी ओवर में। पहली ही गेंद पर रैना, विलियमसन के हाथों कैच आउट। चेन्नई को लगा तीसरा झटका। मैदान पर कप्तान धोनी आ चुके हैं। अगली तीन गेंदों पर सिंगल। इस ओवर से कुल 6 रन। चेन्नई- 143/2 (15)
चेन्नई ने 13 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 128 रन बना लिए हैं। अंबाती रायडू 57, जबकि शेन वॉट्सन 71 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।
सिद्धार्थ कौल अपने दूसरे ओवर में। पहली दो गेंदों पर सिंगल। तीसरी बॉल पर रायडू ने डीप मिड विकेट की दिशा में छक्का लगाया। इसी के साथ रायडू ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। चौथी बॉल डॉट। अगली गेंद पर रायडू ने चौका जड़ा। इस ओवर से कुल 13 रन। चेन्नई- 106/0 (11)
शाकिब अल हसन अपने दूसरे ओवर में। पहली दो गेंदों पर सिंगल। अगली बॉल डॉट। चौथी बॉल पर वाट्सन ने चौका जड़ा। लास्ट दो बॉल पर सिंगल। चेन्नई की बेहतरीन शुरुआत। चेन्नई- 77/0 (8)
चेन्नई ने 6 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 53 रन बना लिए हैं। अंबाती रायडू 19, जबकि शेन वॉट्सन 34 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। चेन्नई को जीत के लिए 84 गेंदों में 127 रन की दरकार है।
भुवनेश्वर कुमार अपने दूसरे ओवर में। पहली बॉल डॉट। अगली गेंद पर रायडू ने ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद पर छक्का लगाया। इस ओवर से कुल 7 रन बने। चेन्नई ने 4 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 36 रन बना लिए हैं।
चेन्नई की ओर से शेन वॉट्सन और अंबाती रायडू सलामी जोड़ी के रूप में क्रीज पर आ चुके हैं। पहला ओवर संदीप शर्मा के हाथों में। पहली बॉल पर वॉट्सन ने डबल के साथ टीम का खाता खोला। अगली गेंद डॉट। तीसरी बॉल पर चौका। चेन्नई- 7/0 (1)
पारी का आखिरी ओवर ब्रावो के हाथों में। पहली दो गेंदों पर सिंगल। तीसरी बॉल पर शाकिब ने चौका लगाया। अगली दो गेंदें डॉट। लास्ट बॉल पर डबल और हैदराबाद ने 180 रन का टारगेट दिया।
हैदराबाद ने 19 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए हैं। शाकिब अल हसन 1, जबकि दीपक हुडा 120रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। हैदराबाद इस वक्त 9 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रहा है।
शार्दुल ठाकुर अपने तीसरे ओवर में। पहली ही गेंद पर विलियमसन आउट। हैदराबाद को तीसरा झटका लग चुका है। अगली तीन गेंदों पर सिंगल। इस ओवर से 8 रन। हैदराबाद- 149/3 (17)
डेविड विली अपने दूसरे ओवर में। पहली बॉल डॉट। अगली गेंद पर विलियमसन ने चौका लगाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। तीसरी बॉल पर सिंगल। चौथी गेंद पर धवन ने चौका लगाया। अगली गेंद पर फिर से बाउंड्री। हैदराबाद- 130/1 (15)
रवींद्र जडेजा अपने दूसरे ओवर में। पहली बॉल पर सिंगल। दूसरी गेंद डॉट। पांचवीं गेंद पर धवन ने डीप मिड विकेट की दिशा में छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। हैदराबाद- 100/1 (13)
रवींद्र जडेजा को गेंदबाजी आक्रमण पर लगा दिया गया है। पहली बॉल पर सिंगल। अगली गेंद पर धवन ने चौका लगाया। तीसरी और चौथी बॉल पर सिंगल। पांचवीं गेंद पर धवन ने छक्का जड़ा। धवन अर्धशतक की ओर। हैदराबाद- 75/1 (11)
वॉट्सन को गेंदबाजी आक्रमण पर लगा दिया गया है। पहली दो गेंदों पर सिंगल। तीसरी और चौथी बॉल पर सिंगल। लास्ट दो गेंदें डॉट। इस ओवर से कुल 2 रन। हैदराबाद ने 9 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं।
वॉट्सन को गेंदबाजी आक्रमण पर लगा दिया गया है। पहली दो गेंदों पर सिंगल। तीसरी और चौथी बॉल पर सिंगल। लास्ट दो गेंदें डॉट। इस ओवर से कुल 2 रन। हैदराबाद ने 9 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं।
वॉट्सन को गेंदबाजी आक्रमण पर लगा दिया गया है। पहली दो गेंदों पर सिंगल। तीसरी और चौथी बॉल पर सिंगल। लास्ट दो गेंदें डॉट। इस ओवर से कुल 2 रन। हैदराबाद ने 9 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं।
हैदराबाद ने 7 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं। शिखर धवन 25, जबकि केन विलियमसन 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। हैदराबाद इस वक्त 5.57 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रहा है।
हैदराबाद ने 7 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं। शिखर धवन 25, जबकि केन विलियमसन 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। हैदराबाद इस वक्त 5.57 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रहा है।
शार्दुल ठाकुर अपने दूसरे ओवर के साथ। पहली बॉल पर सिंगल। दूसरी गेंद पर विलियमसन ने मिड विकेट की दिशा में चौका लगाया। अगली तीन गेंदों पर कोई रन नहीं। लास्ट बॉल पर सिंगल। हैदराबाद- 24/1 (5)
डेविड विली तीसरे गेंदबाज के रूप में लगाए जा चुके हैं। पहली बॉल डॉट। अगली दो गेंदों पर सिंगल। चौथी और पांचवीं बॉल पर धवन ने शानदार चौके जड़े। इस ओवर से कुल 10 रन हैदराबाद के खाते में। हैदराबाद- 16/0 (3)
हैदराबाद की ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में शिखर धवन और एलेक्स हेल्स मैदान पर आ चुके हैं। गेंद दीपक चहर के हाथों में। पहली बॉल पर सिंगल के साथ धवन ने टीम का खाता खोला। अगली पांच गेंदें डॉट। चहर का ये ओवर काफी किफायती रहा। हैदराबाद- 1/0 (1)
हैदराबाद की ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में शिखर धवन और एलेक्स हेल्स मैदान पर आ चुके हैं। गेंद दीपक चहर के हाथों में। पहली बॉल पर सिंगल के साथ धवन ने टीम का खाता खोला। अगली पांच गेंदें डॉट। चहर का ये ओवर काफी किफायती रहा। हैदराबाद- 1/0 (1)
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), शेन वाटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, सैम बिलिंग्स, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, डेविड विले, हरभजन सिंह, दीपक चहर और शादूल ठाकुर
सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), एलेक्स हेल्स, शिखर धवन, मनीष पांडे, शाकिब अल-हसन, दीपक हुड्डा, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा।
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। ये मैच बेहद रोमांचक रहने वाला है। चेन्नई जहां एक ओर दूसरे, जबकि हैदराबाद पहले पायदान पर मौजूद हैं। ऐसे में मुकाबला कांटे की टक्कर का रहने वाला है।
हैदराबाद चाहेगी कि एक और जीत दर्ज कर वह इस सीजन में लगातार सात मैच जीते। पूर्व चैंपियन हैदराबाद में यह क्षमता है कि वह किसी भी बड़े स्कोर को हासिल कर सकती है और किसी भी छोटे का स्कोर का बचाव कर सकती है।