इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-11 में गुरुवार (17 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रनों से हरा दिया। बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। हैदराबाद पूरे ओवर खेलने के बाद तीन विकेट खोकर 203 रन ही बना सकी और मैच हार गई। हैदराबाद के लिए कप्तान केन विलियमसन ने 81 रनों की पारी खेली जिसके लिए उन्होंने 42 गेंदों का सामना किया और सात चौके तथा पांच छक्के लगाए। उनके अलावा मनीष पांडे ने 38 गेंदों में सात चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन बनाए और एलेक्स हेल्स ने 24 गेंदों में दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 37 रन बनाए।
इससे पहले, इस पूरे सीजन में मजबूत मानी जा रही हैदराबाद की गेंदबाजी इस मैच में अब्राहम डिविलियर्स, मोइन अली और कोलिन डी ग्रांडहोम के सामने धरी की धरी रह गई। डिविलियर्स ने 39 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 69 रनों की पारी खेली। वहीं अली ने 34 गेंदों में छह चौके और दो चौकों के साथ अपने खाते में 65 रन डाले। कोलिन ने अंत में 17 गेंदों में 40 रन बनाए जिसमें एक चौका और चार छक्के शामिल हैं। हैदराबाद की तरफ से राशिद खान ने तीन विकेट लिए। सिद्धार्थ कौल को दो सफलताएं मिलीं।

Highlights
आरसीबी ने हैदराबाद को 14 रन से दी मात
हैदराबाद को लगा पहला à¤à¤Ÿà¤•ा
- 20वां ओवर टीम सिराद डालने आए। पहली गेंद पर सिराज ने केन विलियमसन को कैच आउट कराया। विलियमसन 42 गेंद पर 81 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं, तीसरी गेंद पर एक रन आया। चौथी गेंद पर विराट से दिपक का कैच ड्राप किया। आखिर में इस मैच को आरसीबी ने 14 रन से अपने नाम किया। हैदराबाद-204/3(20)
18वां ओवर मोहम्मद सिराज को सौंपा गया। पहली गेंद पर मनीष पांडे ने छक्का और दूसरी गेंद पर चौका लगाकर ओवर की अच्छी शुरुआत की। तीसरी गेंद पर सिंगल। चौथी गेंद पर लैगबाय का एक रन। एक वाइड के साथ इस ओवर में 14 रन आए। हैदराबाद को यहां से जीत के लिए 12 गेंदों पर 35 रन की जरूरत है। हैदराबाद- 184/2 (18)
- यजुवेंद्र चहल अपना आखिरी ओवर डालते हुए। पहली गेंद पर एक रन आया। दूसरी गेंद पर मनीष पांडे ने चौका लगाया। तीसरी गेंद 2 रन आए। एक वाइड के साथ इस ओवर में आरसीबी के गेंदबाज चहल ने 12 रन गवाएं। हैदराबाद-162/2 (16)
14वां ओवर उमेश यादव को सौंपा गया। पहली गेंद पर कोई रन नहीं, दूसरी गेंद पर सिंगल। तीसरी गेंद पर चौका लगाया। चौथी और पांचवी गेंद पर एक-एक रन आया। आखिरी गेंद पर विलियमसन ने छक्के के साथ छक्का लगाकर इस ओवर को समाप्त किया। हैदराबाद- 130/2 (14)
- मोहम्मद सिराज को 12वां तीसरा सौंपा गया। पहली और दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं, तीसरी गेंद पर विलियमसन ने छक्का लगाते ही टीम 100 रन पूरे। चौथी गेंद पर चौका और पांचवी गेंद पर एक रन आया। आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं। हैदराबाद-105/2 (12)
10वां ओवर डालने आए मोईन अली की पहली गेंद पर केन विलियमसन ने चौका जड़कर स्वागत किया। दूसरी गेंद पर भी चौका लगाया। तीसरी गेंद पर विलियमसन ने गेंद को सीधा बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया (छक्का)। चौथी गेंद पर एक रन आया। इस ओवर में क्रीज पर आए नए बल्लेबाज मनीष पांडे और केन विलियमसन ने टीम के लिए 17 रन जोड़े। हैदराबाद-91/2 (10)
10वां ओवर डालने आए मोईन अली की पहली गेंद पर केन विलियमसन ने चौका जड़कर स्वागत किया। दूसरी गेंद पर भी चौका लगाया। तीसरी गेंद पर विलियमसन ने गेंद को सीधा बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया (छक्का)। चौथी गेंद पर एक रन आया। इस ओवर में क्रीज पर आए नए बल्लेबाज मनीष पांडेय और केन विलियमसन ने टीम के लिए 17 रन जोड़े। हैदराबाद-91/2 (10)
उमेश यादव अपना तीसरा ओवर डालने आए। पहली गेंद दो गेंदों पर कोई रन नहीं। तीसरी और चौथी गेंद पर एक-एक रन आया। धवन के आउट होने के बाद इस ओवर में एलेक्स हेल्स और केन विलियमसन ने मिलकर 4 रन जोड़े। हैदराबाद- 60/1 (7)
हैदराबाद ने 5 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 47 रन बना लिए हैं। शिखर धवन 18, जबकि एलेक्स हेल्स 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। हैदराबाद 9 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रहा है।
उमेश यादव अपने दूसरे ओवर में। पहली बॉल पर हेल्स ने चौका लगाया। दूसरी गेंद पर छक्का। अगली दो बॉल डॉट। पांचवीं बॉल पर हेल्स का कैच टिम साउदी ने लपका लेकिनन इसे वैलिड कैच करार नहीं दिया गया। हैदराबाद- 28/0 (3)
हैदराबाद की ओर से सलामी जोड़ी के रूप में शिखर धवन और एलेक्स हेल्स पारी का आगाज करने मैदान पर आ चुके हैं। गेंद उमेश यादव के हाथों में। पहली तीन बॉल डॉट। अगली गेंद पर धवन ने सिंगल लेकर टीम का खाता खोला। हैदराबाद- 3/0 (1)
सिद्धार्थ कौल पारी का आखिरी ओवर डालते हुए। पहली बॉल पर डबल। अगली गेंद पर ग्रैंडहोम का कैच राशिद खान ने लपका। मैदान पर टिम साउदी आ चुके हैं। तीसरी गेंद पर डबल। लास्ट बॉल पर सरफराज ने चौका लगाया। हैदराबाद को जीत के लिए 219 रन का टारगेट मिला।
आरसीबी ने 17 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिए हैं। कॉलिन डी ग्रैंडहोम 23, जबकि मंदीप सिंह 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। आरसीबी इस वक्त 10.35 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है।
राशिद खान अपने आखिरी ओवर के साथ। पहली बॉल पर सिंगल। अगली गेंद पर डीविलियर्स कैच आउट। इसी के साथ बैंगलोर को तीसरा झटका लगा। क्रीज पर कॉलिन डी ग्रैंडहोम आ चुके हैं। चौथी बॉल पर मोईन अली भी चलते बने। आरसीबी- 149/4 (15)
बेसिल थंपी अपने दूसरे ओवर में। मोइन अली ने पहली गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। दूसरी गेंद पर सिंगल। अगली डिलीवरी वाइड। तीसरी बॉल पर चौका। अगली गेंद पर डीविलियर्स ने फाइन लेग की दिशा में छक्का लगाया और गेंद स्टेडियम से बाहर। आरसीबी- 130/2 (13)
राशिद खान अपना तीसरा ओवर डालते हुए। पहली गेंद पर अली ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में छक्का लगाया। अगली गेंद पर डबल। इस ओवर से कुल 10 रन बने। आरसीबी- 94/2 (11)
शाकिब अल हसन अपने तीसरे ओवर में। पहली तीन गेंदों पर सिंगल। अगली तीन बॉल डॉट। डीविलियर्स 40 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। उन्होंने अभी तक 25 ही गेंदें खेली हैं। आरसीबी- 73/2 (9)
आरसीबी ने 7 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं। एबी डीविलियर्स 34, जबकि मोइन अली 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। आरसीबी इस वक्त 7.29 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है।
राशिद खान अपने पहले ओवर में। पहली तीन गेंदें डॉट। चौथी बॉल पर कोहली ने डीप मिड विकेट की दिशा में चौका लगाया। अगली गेंद पर कोहली बोल्ड। कोहली 12 रन बनाकर आउट हुए। आरसीबी को इसी के साथ दूसरा झटका लग चुका है। आरसीबी- 39/1 (5)
संदीप शर्मा अपने दूसरे ओवर में। पहली दो बॉल पर डीविलियर्स ने चौके जड़े। अगली दो बॉल डॉट। इस ओवर से कुल 9 रन बने। डीविलियर्स तेज खेल दिखाते हुए। आरसीबी- 26/1 (3)
आरसीबी की ओर से पार्थिव पटेल और विराट कोहली मैदान पर आ चुके हैं। गेंद संदीप शर्मा के हाथों में। पहली दो गेंदें सिंगल। तीसरी बॉल पर सिंगल के साथ टीम का खाता खुला। अगली गेंद पर कोहली ने चौका जड़ा। लास्ट बॉल पर पटेल कैच आउट। सिद्धार्थ कौल ने उनका शानदार कैच पकड़ा। आरसीबी- 6/1 (1)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मोइन अली, अब्राहम डिविलियर्स, मंदीप सिंह, कोलिन डी ग्रैंडहोम, सरफराज खान, टिम साउथी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।
सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), एलेक्स हेल्स, शिखर धवन, मनीष पांडे, शाकिब अल-हसन, दीपक हुड्डा, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), राशिद खान, बासिल थम्पी, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा।
सनराइजर्स हैदरबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। विराट कोहली का कहना है कि वो इस मैच को लेकर बिल्कुल भी नर्वस नहीं हैं। हैदराबाद ने भुवनेश्वर कुमार के स्थान पर बेसिल थंपी को इस मुकाबले में मौका दिया है।
सनराइजर्स के लिये सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 369 और केन विलियमसन ने 544 रन बनाये हैं।विलियमसन ने बतौर कप्तान भी मिसाल कायम की है और टीम को इस मुकाम तक लेकर आये हैं। युसूफ पठान ( 186 ), मनीष पांडे ( 189 ) और शाकिब अल हसन ( 166 ) ने भी समय समय पर उपयोगी पारियां खेली हैं।