IPL 2022 KKR vs SRH Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के 61वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 54 रनों से हरा दिया। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन बनाए। हैदराबाद की टीम 178 रनों के टारगेट के जवाब में 20 ओवर में 8 विकेट पर 123 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ कोलकाता के 13 मैचों में 12 अंक हो गए हैं। टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। हैदराबाद की टीम के 12 मैचों में 10 अंक हैं।
हैदराबाद की शुरुआत धीमी रही। टीम को पहला झटका छठे ओवर में लगा। आंद्र रसेल ने केन विलियमसन को पवेलियन भेजा। पावरप्ले में 1 विकेट गिरा और 31 रन बना। 9वें ओवर में अभिषेक त्रिपाठी को टिम साउदी ने पवेलियन भेजकर हैदराबाद को दूसरा झटका दिया। 12 वें ओवर में अभिषेक शर्मा को वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया। निकोलस पूरन को अगले ही ओवर में सुनील नरेन ने आउट किया। 15वें ओवर में एडेन मार्करम को उमेश यादव ने आउट किया। 18 वें ओवर में आंद्रे रसेल ने वॉशिंगटन सुंदर को आउट किया। आंद्रे रसेल ने मार्के येनसेन को आउट किया। 19वें ओवर में शशांक सिंह को टिम साउदी ने आउट किया।
कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ही ओवर में टीम को झटका लग गया। वेंकटेश अय्यर को मार्को येनसेन ने आउट किया। उमरान मलिक ने नितिश राणा को आठवें ओवर में आउट किया। इसी ओवर में अजिंक्य रहाणे भी आउट हुए। उन्होंने 10वें ओवर में श्रेयस अय्यर को पवेलियन भेजा। 12 वें ओवर में रिंकू सिंह को नटराजन ने आउट किया। 19 वें ओवर में सैम बिलिंग्स को भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया। आंद्रे रसेल 28 गेंदों पर 49 और सुनील नरेन 1 रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता में दो और हैदराबाद की प्लेइंग 11 में तीन बदलाव हुए। कोलकाता की टीम में पैट कमिंस की जगह उमेश यादव और शेल्डन जैक्सन की जगह सैम बिलिंग्स की वापसी हुई। हैदराबाद की टीम में टी नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर और मार्को येनसेन की वापसी हुई।
IPL 2022 KKR vs SRH: कोलकाता और हैदराबाद के बीच मैच का गेंद दर गेंद स्कोर देखने के लिए क्लिक करें
कोलकाता नाइटराइडर्स प्लेइंग 11- वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग 11- अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जेन्सन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक
Indian Premier League, 2022
Kolkata Knight Riders
177/6 (20.0)
Sunrisers Hyderabad
123/8 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 61 )
Kolkata Knight Riders beat Sunrisers Hyderabad by 54 runs
IPL 2022, KKR vs SRH : कोलकाता की टीम ने हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है।
कोलकाता ने हैदराबाद को 54 रनों से हराया। 20 ओवर में हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 123 रन बनाए । भुवनेश्वर कुमार 6रन और उमरान मलिक 3 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ कोलकाता के 13 मैचों में 12 अंक हो गए हैं। टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। हैदराबाद की टीम के 12 मैचों में 10 अंक हैं।
शशांक सिंह को टिम साउदी ने आउट किया। उन्होंने 11 रन बनाए। हैदराबाद का स्कोर 18.1 ओवर में 8 विकेट पर 113 रन। जीत के लिए 11 गेंदों पर 65 रनों की जरूरत।
हैदराबाद का 7वां विकेट गिरा। आंद्रे रसेल ने मार्के येनसेन को 1 रन पर पवेलियन भेजा। टीम का स्कोर 17.5 ओवर में 7 विकेट पर 113 रन। जीत के लिए 13 गेंदों पर 65 रनों की जरूरत।
वॉशिंगटन सुंदर को 4 रन पर आंद्र रसेल ने आउट किया। हैदराबाद का स्कोर 17.1 ओवर में 6 विकेट पर 107 रन। जीत के लिए 17 गेंदों पर 71 रनों की जरूरत। शशांक सिंह 6 रन बनाकर क्रीज पर।
हैदराबाद का स्कोर 16 ओवर में 5 विकेट पर 101 रन। जीत के लिए 4 ओवर में 77 रनों की जरूरत। शशांक सिंह 2 और वॉशिंगटन सुंदर 2 करन बनाकर क्रीज पर।
उमेश यादव ने एडेन मार्करम को 32 रनों पर आउट किया। हैदराबाद का स्कोर 14.4 ओवर में 5 विकेट पर 99 रन। वॉशिंगटन सुंदर 2 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 32 गेंदों पर 79 रनों की जरूरत।
सुनील नरेन ने निकोलस पूरन को 2 पर आउट करके हैदराबाद को चौथा झटका दिया। टीम का स्कोर 12.3 ओवर में 4 विकेट पर 76रन। जीत के लिे 45 गेंदों पर 102 रनों की जरूरत।
हैदराबाद को लगा तीसरा झटका। अभिषेक शर्मा 43 रन बनाकर आउट हुए। वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें पवेलियन भेजा। टीम का स्कोर 11.5 ओवर में 3 विकेट पर 72 रन। जीत के लिए 49 गेंदों पर 106 रनों की जरूरत।
हैदराबाद का स्कोर 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 66 रन। एडेन मार्करम 6 और अभिषेक शर्मा 41 रन बनाकर क्रीज पर। आंद्रे रसेल के ओवर में 9 रन बने। जीत के लिए 10 ओवर में 112 रनों की जरूरत।
हैदराबाद को लगा दूसरा झटका। राहुल त्रिपाठी को 9 रन पर टिम साउदी ने पवेलिय भेजा। टीम का स्कोर 8.2 ओवर में विकेट पर 54 रन। अभिषेक शर्मा 35 रन बनाकर क्रीज पर।
हैदराबाद का स्कोर 8 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 54 रन। राहुल त्रिपाठी 9 और अभिषेक शर्मा 35 रन बनाकर क्रीज पर। सुनील नरेन के ओवर में 17 रन बने। जीत के लिए 12 ओवर में 124 रनों की जरूरत।
हैदराबाद को लगा पहला झटका। केन विलियमसन को आंद्र रसेल ने आउट किया। टीम का स्कोर 5.2 ओवर में 1 विकेट पर 30 रन। अभिषेक शर्मा 21 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 88 गेंदों पर 148 रनों की जरूरत।
हैदराबाद का स्कोर 3 ओवर में बगैर विकेट के 17 रन। केन विलियमसन 6 और अभिषेक शर्मा 11 रन बनाकर क्रीज पर। उमेश यादव के ओवर में 6 रन बने। जीत के लिए 17 ओवर में 161 रनों की जरूरत।
हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू। अभिषेक शर्मा और केन विलियमसन क्रीज पर। उमेश यादव ने कोलकाता की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत की। टीम का स्कोर 1 में बगैर किसी विकेट के नुकसान पर 1 रन।
कोलकाता ने 20 ओवर में विकेट पर 177 रन बनाए। हैदराबाद को 178 रनों का टारगेट दिया। वाशिंगटन सुंदर ने ओवर में 20 रन दिए। आंद्रे रसेल 49 और सुनील नरेन 1 रन बनाकर नाबाद रहे। रसेल ने इस ओवर में तीन छक्के जड़े।
कोलकाता का स्कोर 19 ओवर में 6 विकेट 157 रन। सैम बिलिंग्स को 34 रन पर भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया। आंद्रे रसेल 30 रन और सुनील नरेन 0 बनाकर क्रीज पर। भुवनेश्वर कुमार के ओवर में 1 विकेट गिरा और रन बने।
कोलकाता का स्कोर 17 ओवर में 5 विकेट 142 रन। सैम बिलिंग्स 26 और आंद्रे रसेल 26 रन बनाकर क्रीज पर। भुवनेश्वर कुमार के ओवर में 13 रन बने।
कोलकाता का स्कोर 15 ओवर में 5 विकेट 129 रन। सैम बिलिंग्स 23 और आंद्रे रसेल 17 रन बनाकर क्रीज पर। उमरान मलिक के ओवर में 10 रन बने।
कोलकाता का स्कोर 15 ओवर में 5 विकेट 119 रन। सैम बिलिंग्स 14 और आंद्रे रसेल 16 रन बनाकर क्रीज पर। टी नटराजन के ओवर में 10 रन बने।
कोलकाता का स्कोर 13 ओवर में 5 विकेट 100 रन। सैम बिलिंग्स 12 और आंद्रे रसेल 2 रन बनाकर क्रीज पर। मार्को येनसेन ने चार दिए।
कोलकाता को लगा पांचवां झटका। रिंकू सिंह 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नटराजन ने उन्हें आउट किया। टीम का स्कोर 11.3 ओवर में 5 विकेट पर 94 रन।
कोलकाता का चौथा विकेट गिरा। श्रेयस अय्यर 15 रन बनाकर आउट हुए। टीम का स्कोर 10 ओवर में 4 विकेट पर 83 रन। सैम बिलिंग्स 3 और रिंकू सिंह 0 रन बनाकर क्रीज पर।
अजिंक्य रहाणे को उमरान मलिक ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 28 रन बनाए। आठ ओवर में 3 विकेट पर 73 रन बनाए। श्रेयस अय्यर 7 रन बनाकर क्रीज पर।
नितिश राणा को उमरान मलिक ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 26 रन बनाए। कोलकाता का स्कोर 7.3 ओवर में 2 विकेट पर 65 रन। अजिंक्य रहाणे 28 रन बनाकर क्रीज पर।
कोलकाता का स्कोर 4 ओवर में 1 विकेट पर 20 रन। अजिंक्य रहाणे 9 और नितिश राणा 0 रन बनाकर क्रीज पर। मार्को येनसेन की ओवर में सिर्फ 2 रन बने।
कोलकाता को पहला झटका लगा। वेंकटेश अय्यर को मार्को येनसेन ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 7 रन बनाए। टीम का स्कोर 2 ओवर में 1 विकेट पर 17 रन। क्रीज पर अजिंक्य रहाणे 7 और नितिष राणा मौजूद।
कोलकाता की बल्लेबाजी शुरू। वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर। हैदराबाद के लिए गेंदबाजी की शुरुआत भुवनेश्वर कुमार ने की। पहले ओवर में 9 रन बने। टीम का स्कोर 1 ओवर में बगैर किसी विकेट के 9 रन।
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जेन्सन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक।
वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती।
कोलकाता नाइटराइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। कोलकाता की टीम में दो बदलाव हुए हैं। हैदराबाद की टीम में तीन बदलाव हुए हैं। कोलकाता की टीम में पैट कमिंस की जगह उमेश यादव और शेल्डन जैक्सन की जगह सैम बिलिंग्स की वापसी हुई है। हैदराबाद की टीम में टी नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर और मार्को येनसेन की वापसी हुई है।
IPL 2022, KKR vs SRH: कोलकाता ने अपने पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। 166 रन पर आउट होने के बाद नाइटराइडर्स के गेंदबाजों ने मुंबई को सिर्फ 113 रन पर आउट कर 52 रन से जीत दिलाई। इस जीत ने उन्हें अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंचा दिया है। कोलकाता नाइटराइडर्स को टूर्नामेंट में जिंदा रहने के लिए उन्हें हैदराबाद को हराना होगा। हैदराबाद से हारने से उनका अभियान समाप्त हो जाएगा। हैदराबाद की टीम ने अपने शुरुआती दो मैच गंवाए। शानदार वापसी करते हुए अगले पांच में जीत हासिल की और फिर अगले चार मैच लगातार गंवाए। आईपीएल 2022 में उन्होंने आखिरी जीत 23 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ दर्ज की थी। केकेआर की तरह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। केन विलियमसन की खराब फॉर्म एक बड़ी चिंता रही है। अगल तीन मैचों में उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपरजायंट्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस समय शीर्ष चार टीमें हैं। गुजरात इस सीजन प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम है। वहीं मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं। आईपीएल 2022 के लीग स्टेज के कुल 74 मैच महाराष्ट्र के चार स्थानों पर होने हैं। प्लेऑफ के मैचों का आयोजन कोलकाता और अहमदाबाद में होगा। वहीं फाइनल भी अहमदाबाद में ही खेला जाएगा।